TEST KIT : टेस्ट किट से जुड़े कुछ प्रश्न

TEST KIT : टेस्ट किट से जुड़े कुछ प्रश्न

TEST KIT सत्यकेतन समाचार : अगर आपको खाने की चीजों का स्वाद नहीं मिल रहा है और आसपास की चीजों की गंध महसूस नहीं कर पा रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. आपको कोराना की जांच जरूर करा लेनी चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी को भी कोरोना वायरस के लक्षणों में शामिल कर लिया.

कोरोना वायरस का टेस्ट कैसे किया जाता है?

TEST KIT: Some questions related to test kit
PHOTO SOURCE : GOOGLE

कोविड -19 (कोरोना वायरस) के टेस्ट में किसी प्रकार का ब्लड टेस्ट नहीं होता है। कोविड-19 टेस्ट में गले की खराश या फिर नाक की एक स्वैब के जरिए जांच की जाती है। सैंपल लेने के बाद, नोडल अस्पतालों में तैनात डॉक्टर जांच करते हैं कि क्या व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है या नहीं? नहीं तो आपको घर पर ही आइसोलेट रहने के लिए कहा जा सकता है। यदि टेस्ट पॉजिटिव आते हैं, तो ठीक होने तक संक्रमित व्यक्ति को कम से कम 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन यानी एकांत में रहने की आवश्यकता हो सकती है।

Current Affairs: आज के प्रश्न – उत्तर

भारत में कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए क्या करना चाहिए?

TEST KIT: Some questions related to test kit
PHOTO SOURCE : GOOGLE

आप केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 24X7 हेल्पलाइन नंबर: 01123978046 पर कॉल करें। आप अपने प्रश्नों को ncov2019@gmail.com पर भी मेल कर सकते हैं। उसके कुछ समय बाद आपके पास जिला निगरानी अधिकारी व टीम आएगी और यदि संक्रमण की आशंका अधिक है, तो आपको टेस्ट के लिए किसी बड़े अस्पताल में ले जाया जा सकता है। संदिग्ध मामलों की जांच हेतु सरकार ने अलग-अलग एम्बुलेंस रखी हैं। संदिग्ध मामलों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है।

अब तक भारत में कोरोना के 332,424 मामले सामने आ चुके है जिनमे अब तक 9,520 लोगो की मौत हो चुकी है अब तक भारत में 169,798 लोग ठीक हो चुके है अब तक 153,106 सक्रिय मामले सामने है।

यह भी पढ़ें: IPC : जाने क्या है भारतीय दंड संहिता

http://l1e.d8f.myftpupload.com/ipc-what-is-the-indian-penal-code/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *