Delhi Hospital Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों के बाद कई अस्पतालों के साथ आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के बुराड़ी और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट को भी बम की धमकी (Delhi Bomb Threat) वाला ईमेल मिला है। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली फायर सर्विस और बम निरोधक टीमें अस्पतालों और एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।
दिल्ली में अस्पतालों और आईजीआई एयरपोर्ट को बम की धमकी
दिल्ली में अस्पतालों के साथ आईजीआई एयरपोर्ट की भी बम से उड़ाने की धमकी मिला है। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है।
यह भी पढ़ें :- DELHI JAHANGIRPURI UPROAR: जहांगीरपुरी में भगवान राम की प्रतिमा वाली प्लेट में बिरयानी बेचने पर हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Bomb Threat: पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान
दिल्ली बुराड़ी और संजय गांधी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में अस्पतालों को ईमेल आया है। अस्पतालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में अस्पताल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बता दें कुछ दिन पहले ही दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
दिल्ली में 25 मई को होगी वोटिंग
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में राजधानी को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए असमाजिक तत्व या आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं।