Indiafightcorona: कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों ने दिया एकता का प्रतीक, जलाए दीपक और मोमबत्तियां

Indiafightcorona: कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों ने दिया एकता का प्रतीक, जलाए दीपक और मोमबत्तियां

  Indiafightcorona Indiafightcorona

सत्यकेतन समाचार, पारस सिसोदिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों को वीडियो के माध्यम से 5 अप्रैल रात 9:00 बजे दीपक, मोमबत्तियां या मोबाइल की टॉर्च को 9 मिनट तक जलाने की अपील की थी। लोगों ने इसका बहुत अच्छे से पालन किया अपने घर की लाइट बंद कर मोमबत्तियां, दीपक जलाए साथ ही साथ मोबाइल की टॉर्च जलाकर एकजुटता का प्रतीक दिया। चारों तरफ दीपक, मोमबत्तियां थी और नजारा काफी प्रभावित करने वाला था।

Indiafightcorona Indiafightcorona

पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने अपनों घरों की लाइट को बंद रखा और किसी ने दीप जलाए तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे रात दिवाली का महोत्सव हो।

Indiafightcorona

Indiafightcorona

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जहां एक तरफ पूरा देश रविवार की रात 9 बजे दीप जलाकर इस बताया की देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है और नजारा दिवाली से कम नहीं था तो वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस दीप जलाकर देश के लोगों के साथ इस दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया।

Indiafightcorona Indiafightcorona lighted lamps and candles to fight against Corona virus

Indiafightcorona

 

आप सभी से अनुरोध है घरों से बाहर ना निकले और लॉकडाउन का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *