सत्यकेतन समाचार, पारस सिसोदिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों को वीडियो के माध्यम से 5 अप्रैल रात 9:00 बजे दीपक, मोमबत्तियां या मोबाइल की टॉर्च को 9 मिनट तक जलाने की अपील की थी। लोगों ने इसका बहुत अच्छे से पालन किया अपने घर की लाइट बंद कर मोमबत्तियां, दीपक जलाए साथ ही साथ मोबाइल की टॉर्च जलाकर एकजुटता का प्रतीक दिया। चारों तरफ दीपक, मोमबत्तियां थी और नजारा काफी प्रभावित करने वाला था।
पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने अपनों घरों की लाइट को बंद रखा और किसी ने दीप जलाए तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे रात दिवाली का महोत्सव हो।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जहां एक तरफ पूरा देश रविवार की रात 9 बजे दीप जलाकर इस बताया की देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है और नजारा दिवाली से कम नहीं था तो वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस दीप जलाकर देश के लोगों के साथ इस दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया।
आप सभी से अनुरोध है घरों से बाहर ना निकले और लॉकडाउन का पालन करें।