
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna: प्रधान मंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna-PMJDY) के बारे में तो सबने सुना होगा। आज शायद बहुत से लोग इसका लाभ भी उठा रहे हो़ंगे। लकिन अगर आपने अभी तक इस योजना के तहत अपना खाता नही खुलवाया है तो, बिना देरी किए इस तरह से जन धन खाता खुलवाएं।
क्या है प्रधान मंत्री जन धन योजना
यह एक किस्म की वित्तीय समावेशन योजना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में आरंभ किया था। मालूम हो कि, वित्तीय समावेशन का अर्थ उन वित्तीय सेवाओं से है जो समाज के पिछड़े एवं कम आय वाले लोगों को प्रदान की जाती है। प्रधान मंत्री जन धन योजना का उद्देश्य भारत के नागरिकों को जमा खाता, ऋण, बीमा, पेंशन, बैंकिंग/बचत, आदि जैसी सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना की खास बात यह है कि, इसके तहत खाता खुलवा कर देश के गरीब से गरीब व्यक्ति भी लाभ उठा सकते हैं।
जन धन खाता कहाँ खुलवा सकते हैं
जन धन खाता आमतौर से किसी भी सरकारी बैंक शाखा में आसानी से खुलवाया जा सकता है। अगर कोई चाहे तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोलवा सकता है। व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में भी जनधन खाते के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि कोई चाहे तो अपना सेविंग अकाउंट भी जनधन खाते में बदलवा सकता है।
कौन खुलवा सकता है जन धन खाते
प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत जन धन खातों को भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक खुलवा सकता है। ख्याल रहे कि, खाताधारक की उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। प्रधान मंत्री जन धन योजना खातों को जीरो बैलेंस के साथ भी खोला जाता है।
इस योजना के विशेष लाभ
जमा राशि पर ब्याज
मोबाइल बैंकिंग की सुविधा एकदम मुफ्त रहेगी
भारत में कहीं भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा।
न्यूनतम शेष राशि बनाये रखने की जरुरत नहीं है
कैश निकालने और शॉपिंग के लिए रुपे कार्ड मिलता है.
भारत में कहीं भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा।
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण मिलेगा।
जन धन अकाउंट होल्डर को 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
30,000 रुपए का जीवन बीमा
10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा
प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs.5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी
किन दस्तावेज़ों की पड़ती है जरूरत
जनधन खाता खुलवाने के लिए निम्नलिखित डोक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है:
आधार कार्ड
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड
पासपोर्ट
मनरेगा जॉब कार्ड