
Noida Good News, सत्यकेतन समाचार : गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) कोरोना से बुरी तरह प्रभावित गया था। कई दिनों के बाद इस नगर से अच्छी खबर आई है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के ने बताया, पहली बार ऐसा हुआ है कि नोएडा में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़ गई है। नोएडा में ऐक्टिव केस की संख्या से ज्यादा लोग अबतक डिस्चार्ज हुए हैं।
नोएडा के जिलाधिकारी ने ट्वीट करके बताया, ‘अच्छी खबर है कि गौतमबुद्ध नगर में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केस से ज्यादा हो गई है। अब तक कुल 54 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 49 ऐक्टिव केस हैं। लेकिन हमें अभी बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि यह वायरस फैलता तेजी है और इससे रिकवरी धीरे-धीरे होती है। यहां की भौगौलिक स्थिति ही इसे हाई रिस्क वाली जगह बनाती है।’
दिल्ली का नोएडा संपर्क रोकने पर हुवा फायदा
दिल्ली में लगातार मामले सामने आने के कारण अब दिल्ली और नोएडा के सम्पर्क को रोक दिया गया है। इस पार से उस पार जाने के लिए सिर्फ उन्हीं को परमिशन दी जा रही है, जो कोरोना के खिलाफ जंग में काम कर रहे हैं। इस फैसले का नोएडा को फायदा मिला है और अब जिले में कोरोना के मामलों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-metro-special-measures-will-be-adopted-in-delhi-metro-when-lockdown-opens/