देश में राहत की खबर 24 घंटे में 11264 कोरोना मरीज हुए ठीक, पहली बार एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट

देश में राहत की खबर 24 घंटे में 11264 कोरोना मरीज हुए ठीक, पहली बार एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट

11264 corona patients recover in 24 hours
Image source google (प्रतिकात्मक फोटो)

Corona virus update: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पिछले कई दिनों से रोजाना 6000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1,73,763 हो गए हैं. साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4971 हो गई है. भारत में अभी 86,422 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 82,370 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 7,964 मामले सामने आये है. एक दिन के हिसाब से यह अब तक सबसे अधिक है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार कोरोना से आज 265 लोगो की मौत हुई है.

लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि रिकॉर्ड 11264 मरीज ठीक हुए हैं. देश में पहली बार नए मरीजों की संख्या से अधिक रिकवर हुए हैं और इससे पहली बार एक्टिव केसों में इजाफे की बजाय गिरावट आई है. अब देश में 86422 एक्टिव केस हैं. एक दिन पहले देश में 89987 एक्टिव मरीज थे. भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर करीब 47% से जयादा हो गया है.

11264 corona patients recover in 24 hours
Image source google (प्रतिकात्मक फोटो)

आंकड़ों के मुताबिक भारत कोरोना वायरस के मामलो में दुनियाभर के देशों की सूची (List) में नौवें स्थान पर पहुंच गया है. सर्वाधिक मामलो के हिसाब से अब तुर्की दसवें नंबर पर है. तुर्की में मरीजों की संख्या करीब 1.61 लाख है.

वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस हर दिन अपना कहर बढ़ाता जा रहा है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 2,682 नए मरीज मिले हैं. साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 116 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 60,000 के पार हो गए हैं.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/pm-modis-letter-to-the-nation-our-future-cannot-determine-any-disaster/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/now-your-mobile-number-will-be-11-digits-instead-of-10-know-details/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *