भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के करीब 10,000  नए मरीज

भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के करीब 10,000 नए मरीज

Corona virus update
प्रतिकात्मक फोटो (Image source google)

Corona virus update: देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है. तमाम पर्यासो के बाद भी देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से भारत में अबतक 6,348 लोगों की जान जा चुकी है. मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 तह हो गई है, राहत की बात यह है कि 1,09,462 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,851 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं इसके साथ ही 273 लोगों के मौत हो चुकी है.

Corona virus update
प्रतिकात्मक फोटो (Image source google)

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 77,793 हैं, इनमे 41402 सक्रिय मरीज हैं और 33681 लोग ठीक हो चुके हैं, और अब तक 2710 लोगों की मौत हो चुकी है।राजधानी दिल्ली में मरीजों के संख्या 25004 हैं, इनमे 14456 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, 9898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है. ICMR के अनुसार, 24 घंटे में 1 लाख 43 हजार 661 सैंपल का टेस्ट हुआ है. देश में अबतक कुल 43 लाख 86 हजार 379 सैंपल टेस्ट हो चुका है.

कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन कर सकते हैं. इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *