
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। 15 अगस्त से पहले दिल्लीवासियों को दिल्ली मेट्रो (DMRC) की तरफ से उनकी सबसे लंबी मेट्रो लाइन पर पर बिना ब्रेक के सफर करने का गिफ्ट मिला है. केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी खंड का शुक्रवार को उद्घाटन किया. मयूर विहार पॉकेट-1 और त्रिलोकपुरी संजय लेक स्टेशनों के बीच करीब 289 मीटर लंबा त्रिलोकपुरी खंड 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन से पूरी तरह जुड़ गया.
ब्लू लाइन को छोड़ दिया पीछे
इसके उद्घाटन के साथ ही, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन उसका सबसे लंबा कॉरिडोर बन गया है. पिंक लाइन पर मेट्रो सीधे शिव विहार से मजलिस पार्क बीच चलने लगेगी. इससे पहले ब्ल्यू लाइन (द्वारका से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी) 56.61 किलोमीटर के साथ सबसे बड़ी लाइन थी. अब 49.31 किलोमीटर लंबाई के साथ तीसरे नंबर पर (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) येलो लाइन है.
इन इंटरचेंज स्टेशन का होगा अधिक इस्तेमाल
इस लिंक के जुड़ने पिंक लाइन पर बनाए गए इंटरचेंज स्टेशनों की उपयोगिता भी बढ़ सकेगी. अभी लाइन के बीच में ब्रेक होने की वजह से वेलकम, आनंद विहार, कड़कड़डूमा, मयूर विहार फेज-1 जैसे इंटरचेंज स्टेशनों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था. इस लाइन पर आगे लाजपत नगर, आईएनए, राजौरी गार्डन, नेताजी सुभाष प्लेस और आजादपुर में भी इंटरचेंज स्टेशन बने हुए हैं.

मेट्रो की इस 59 किमी लंबी लाइन को डीएमआरसी ने फेज-3 में बनाकर तैयार किया था. इसे चार अलग-अलग टुकड़ों में इसे खोला गया था, लेकिन इसके बावजूद मयूर विहार पॉकेट-1 से त्रिलोकपुरी/संजय झील के बीच 290 मीटर लंबा एक एलिवेटेड सेक्शन अधूरा रह गया था. इसे पूरा करने में ढाई साल का वक्त लग गया.
पिंक लाइन कॉरिडोर की लंबाई करीब 70 किलोमीटर होगी. जब चौथे चरण में मजलिस पार्क से मौजपुर तक इसे बढ़ाया जाएगा, तब पिंक लाइन भारत का सबसे लंबा कॉरिडोर बन जाएगी. इसके पूरा होने से देश का इकलौता ‘मेट्रो रिंग’ भी पूरा हो जाएगा. शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जनता के लिए पूरी पिंक लाइन खोल देंगे. पिंक लाइन से पहले तक ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, 56.6 किलोमीटर) दिल्ली की सबसे लंबी मेट्रो लाइन थी. ब्लू लाइन का एक 8.7 किलोमीटर लंबा सेगमेंट यमुना बैंक और वैशाली के बीच भी है.