Tokyo Olympics, Javelin throw final: नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर ओलिंपिक में रचा इतिहास

Tokyo Olympics, Javelin throw final: जेवलिन थ्रो फाइनल (Javelin throw final) में भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. ओलंपिक में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने. नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका है. नीरज से सभी को मेडल की उम्मीद है.

दूसरी ओर जर्मनी के जोहानस वेटर (Johannes Vetter) ने अपने पहले प्रयास में 82.52 मीटर का थ्रो किया है. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पहले प्रयास में भाला 82.40 मीटर थ्रो फेंका है. अभी नीरज ही टॉप पर हैं. दूसरे प्रयास में भी नीरज ने कमाल किया और उन्होंने दूसरे प्रयास में 87.58 मी. दूर भाला पेंका है. तीसरे प्रयास में नीरज ने 76.79 मी. दूर भाला फेंका है. तीनों प्रयास के बाद भारत के नीरज चोपड़ा टॉप पर रहे.