Tokyo Olympics Live: बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हारे, अब ब्रॉन्ज मेडल की आस

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार, Tokyo Olympics Live: जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo Olympics Live) में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 14वें दिन शुक्रवार को भारतीय महिला हॉकी टीम एक कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गईं. इस हार के बाद टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं. हॉकी के अलावा कुश्ती में स्टार रेसलर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हार गए. बजरंग को मौजूदा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और तीन बार के विश्व चैंपियन अज़रबैजान के हाजी अलीएव के खिलाफ 5-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

वर्ल्ड नंबर 2 और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics Live) में दूसरी सीड बजरंग अब ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति के गादजिमुराद रेशिदोव के खिलाफ मैट पर उतरेंगे. बजरंग का ब्रॉन्ज मेडल शनिवार को खेला जाएगा. वहीं, एथलेटिक्स में भारत को निराशा हाथ लगी. हालांकि गोल्फ में भारत के मेडल जीतने की उम्मीदें बढ़ गई है. महिला गोल्फर अदिति अशोक तीसरे राउंड के बाद भी दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं.