Lockdown 5.0: लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ने जा रहा है क्या होंगे नए नियम, जानें सबकुछ

Lockdown 5.0: Lockdown is going to increase once again, what will be new rules know everything
प्रतिकात्मक चित्र

Lockdown 5.0: देश में जारी Lockdown 4.0 जल्द खत्म होने वाला है. अब सबकी निगाहें 31 मई पर टिकी हुई हैं कि 31 मई के बाद क्या होगा, अब लोगों के सामने यह प्रश्न भी आने लगा है. क्या लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा या फिर अब यह खत्म होगा? अगर बढ़ाया गया तो किन नियमों के पालन करने होंगे और किन नियमों में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:- Corona virus update: भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 6566 नए मरीज, 194 लोगों की मौत

पीएम मोदी मन की बात में कर सकतें हैं Lockdown 5.0 की धोषणा

इस बीच अब Lockdown 5.0 को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. खबरों की मानें तो एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है. आशंका जताई जा रही हैं कि यह फाइनल और आखिरी लॉकडाउन हो सकता है. बता दें कि इस बाबत केंद्र सरकार ने काम करना शुरू भी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 31 मई रविवार के दिन देश को संबोधित कर सकते हैं. पीएम ‘मन की बात (Mann Ki Baat)’ में लॉकडाउन को बढ़ाने व इसके पांचवें चरण की शुरुआत की घोषणा भी कर सकते हैं. देखना होगा की पीएम ‘मन की बात (Mann Ki Baat) में लॉकडाउन 5 (Lockdown 5.0) की घोषणा करते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:- ICMR : Hydroxychloroquine के इस्तेमाल पर रोक से इनकार

Lockdown 5.0 में ये मिल सकती है छूट

जानकारी हो कि राज्य सरकारों के पास यह अधिकार होगा कि राज्य में किन चीजों पर छूट मिलेगी और किन चीजों पर नहीं. कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर राज्य सरकारें विभिन्न पाबंदियों में ढील देने या न देने का निर्णय कर सकती हैं. कंटेन्मेंट जोन यानी रेड जोन में या सील किए गए इलाकों में किसी प्रकार की एक्टिविटी या आवाजाही अब भी बाधित रहने की उम्मीद है. देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बाद केंद्र सरकार कुछ नए नियमों को लागू कर सकती हैं. कुछ चीजों पर प्रतिबंध भी लगाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें:- Coronavirus Vaccine News: जल्द खत्म होगा कोरोना वायरस का कहर? जल्द क्लिनिकल ट्रायल में होगी कोरोना की 4 वैक्सीन : डॉ. हर्षवर्धन

Lockdown 5.0 शैक्षणिक संस्थानों पर पाबंदी जारी हर सकती है

स्कूलों को फिलहाल खोले जाने के आसार नहीं हैं. अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर भी यह पाबंदी जारी रह सकती है. शॉपिंग मॉल्स को लेकर भी राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन को ही फैसला करना होगा. Lockdown 4.0 में शॉपिंग मॉल्स के खोलने पर रोक लगाई गई थी. लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ राज्य सरकारें अपने यहां चुनिंदा इलाकों में शॉपिंग मॉल्स खोलने की इजाजत दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें:- Corona virus update: कोरोना मरीज पर बैन, नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल

रेलवे यात्रा और घरेलू उड़ान जारी रहेंगे. दिल्ली मेट्रों की सेवा भी कुछ हद तक 1 जून के बाद शुरू की जा सकती है. लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) का सबसे ज्यादा असर बड़े शहरों यानी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, थाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता में देखने को मिलेगा. क्योंकि इन सभी शहरों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें:- Coronavirus vaccine: चीन ने बना ली कोरोना वैक्सीन? वैक्सीन के शुरुआती ट्रायल से दिखा विश्वास

लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) में किसी भी धार्मिक स्थान के खोले जाने पर संशय बना हुआ है. धार्मिक स्थानों पर लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी. लेकिन इसका फैसला करने का अधिकार भी केंद्र, राज्य सरकारों को दे सकती है. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सिफारिश की थी कि धार्मिक स्थानों को खोला जाए.

देश में रेस्तरां व खाने पीने के स्थानों जहां लोग जुटते हैं, इनके खोले जाने पर अभी विचार किया जा रहा है. लेकिन इस बाबत भी चर्चा है कि यह फैसला करने का अधिकार भी राज्य सरकार को दे दिया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर Lockdown 5.0 में प्रतिबंध जारी रहने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *