Italy: इटली में पिछले 24 घंटों में 662 की मौत, कुल  संख्या 8,165

Italy: इटली में पिछले 24 घंटों में 662 की मौत, कुल संख्या 8,165

Italy:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से दुनिया थमने के कगार पर पहुंच चुकी है। तेजी से आते नए मामलों और लगातार बढ़ती मृतकों की संख्या से पूरी दुनिया जूझ रही है। अब तक 21,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस अपडेट्स

इटली (Italy) में पिछले 24 घंटों में 662 लोगों की और मौत

ताजा आंकड़ों के मुताबिक इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोनो वायरस से 662 लोगों की और मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या अब 8,165 हो गई। देश में अब कोविड-19 के 80,539 पुष्ट मामले हैं।

  • कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए G20 देशों द्वारा वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांच 5 ट्रिलियन डॉलर का सहयोग किया जाएगा।

दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या पांच लाख हुई, यूरोपीय स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई 

  • कोरोना वायरस से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को करीब पांच लाख हो जाने के बीच यूरोप तथा अमेरिका में ऐसे मामलों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई।
  • यूरोप और न्यूयॉर्क की स्वास्थ्य सेवाएं इस बीमारी के कारण चरमराती प्रतीत हो रही है और अधिकारी गंभीर रूप से बीमार पीड़ितों को जीवित रखने के लिए पर्याप्त वेंटिलेटरों की तलाश में जुटे हैं ।
  • इस महामारी का सामना करने के लिए अमेरिकी सीनेट ने कारोबारियों, श्रमिकों और स्वास्थ्य तंत्र के लिए 2.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव पारित किया है। लाखों अमेरिकियों को उम्मीद है कि इस कदम से उन्हें जीवनदान मिल जाएगा क्योंकि वायरस के प्रसार पर काबू के लिए आवश्यक कदमों के कारण उन्होंने नौकरी, आय आदि खो दी है।
  • इस रोग के कारण 21,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है और उसने विश्व अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

ईरान में 157 लोगों की और मौत 
तेहरान, ईरान ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से और 157 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 2,234 पहुंच गया है। इस बीच, कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार ने शहरों के बीच आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *