
India Lockdown, सत्यकेतन समाचार : चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस ने अब तक एक लाख से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली है। देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह लॉकडाउन और आगे बढ़ाया जा सकता है। कई राज्यों ने ऐसी मांग की है लेकिन अंतिम फैसला 11 अप्रैल को पीएम मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली मीटिंग के बाद ही लिया जाएगा। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ कामों के लिए लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/kannan-gopinath-rejects-offer-to-join-ias-again/
जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने मछली पकड़ने (समुद्री)/ जलीय कृषि उद्योग के संचालन को छूट दी है, जिसमें फीडिंग और रख-रखाव भी शामिल है। इसके अलावा गृह मंत्रालय द्वारा फसलों की कटाई, फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, कोल्ड चेन, सेल्स और मार्केटिंग और फीड प्लांट्स को भी लॉकडाउन के दौरान काम करने की रियायत दी गई है। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, हाइजीन प्रैक्टिस और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। ऐसा नहीं किए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/asaduddin-owaisi-to-discredit-the-tablighi-jamaat-not-the-drug-of-corona/