India corona Update : क्या 21 दिनों से आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन?

India corona Update : क्या 21 दिनों से आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन?
India corona Update : क्या 21 दिनों से आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन?

India corona Update, सत्यकेतन समाचार : लॉकडाउन के चलते घरों में कैद हुई जनता परेशान है और विपक्ष की ओर से आर्थिक पैकेज की मांग लगातार हो रही थी. इस बीच गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सामने आईं और 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया.

निर्मला सीतारमण ने इस दौरान महिलाओं के खाते में राशि, मुफ्त गैस सिलेंडर, किसानों को आर्थिक मदद, कर्मचारियों के ईपीएफ में मदद जैसे बड़े ऐलान किए, लेकिन इनमें सिर्फ एक ही चीज कॉमन थी वो ये कि हर चीज की तैयारी 3 महीने के लिए की गई है.

India corona Update : क्या 21 दिनों से आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश को कोरोना महामारी के मसले पर देश को संबोधित किया था, तब उन्होंने देशवासियों से दो-तीन हफ्ते मांगे थे. इसके बाद पहले एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया गया, लेकिन 24 मार्च को 21 दिन का महाकर्फ्यू लगा दिया गया. यानी 14 अप्रैल तक लोगों को अपने घरों में कैद रहना है.

लेकिन अब जिस तरह से तीन महीने तक की राहतों का ऐलान किया जा रहा है, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार आगे की तैयारियों को लेकर आगे बढ़ रही है. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. सवाल उठ रहा है कि अगर कोरोना वायरस के हालात नहीं सुधरते हैं तो क्या लॉकडाउन को 21 दिन से बढ़ाकर अप्रैल-मई और जून तक जारी किया जा सकता है.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-announced-a-package-of-1-70-lakh-crore-for-help/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-live-women-holding-jan-dhan-account-will-get-rs-150-finance-minister/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-one-thousand-rupees-will-be-given-to-poor-widows-and-disabled-finance-minister/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/governments-big-announcement-amidst-lockdown-relief-for-farmers-mnrega-laborers-women-etc/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *