ICC ODI World Cup 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) का आज आगाज होने जा रहा है। इसकी शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम से होगी। इसके लिए सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं और इस महाकुंभ में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है। वर्ल्ड कप का पहला मैच आज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा।
अहमदाबाद का मौसम
अहमदाबाद के मौसम की बात करें, तो देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। हालांकि, अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। यहां अधिकतम तापमान दिन के समय 36 डिग्री सेल्सियस और रात में 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।
यहां देखें World Cup के लाइव मैच
विश्व कप के सभी मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। ऐसे में आप वर्ल्ड कप का पहला मैच टीवी पर स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप ये मैच अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं, तो डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं, इस बार सबसे अच्छी बात ये है कि स्टार स्पोर्ट्स ने मैच को बिल्कुल फ्री कर दिया है। इसका मतलब मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का सब्सक्रिप्शन या फिर पैसे नहीं देने होंगे।