Delhi: धीरपुर गांव में गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया, बच्चों ने दिया खास संदेश


धीरपुर गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

Delhi: गांधी जयंती के मौके पर धीरपुर गांव में गन्तव्य संस्थान, भारतीय प्राकृतिक चिकित्सक संघ, सर्वधर्म वेलफेयर सोसायटी, अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद और रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान स्वच्छता अभियान के तहत सफाई का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी इलाके में सफाई की और गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर दीपक जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी बच्चों को सर्टिफिकेट व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गन्तव्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार त्यागी, डायरेक्टर अर्चना त्यागी, भारतीय प्राकृतिक चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ. प्रबोध चन्दोल, डॉ. हीरालाल मीणा, धीरपुर रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष
डॉ. राजेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के सुपरिटेंडेंट अचिन शर्मा समेत अन्य गणमान्य टीकाराम, ब्रह्मप्रकाश, मुनिन्द्रा त्यागी, संगीता व विमलेश के साथ साथ सलोनी व लिपिका के नेतृत्व में बच्चों ने भी भाग लिया।

वहीं, इस दौरान डॉ. प्रबोध व अर्चना त्यागी ने बच्चों को गांधी व शास्त्री जी के बारे में बताया और सफाई बनाए रखने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसके साथ ही इस स्वच्छता अभियान में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर खास संदेश भी दिया।