डोनाल्ड ट्रम्प से पहले कितने अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया भारत दौरा

डोनाल्ड ट्रम्प से पहले कितने अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया भारत दौरा

डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी, 2017 को शपथ ली। उन्होंने कहा कि उनका राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल ‘आने वाले कई सालों के लिए’ अमेरिका, दुनिया की दिशा तय करेगा। ट्रंप (70) ने नेशनल मॉल में सर्द मौसम के बीच करीब आठ लाख लोगों के समक्ष शपथ ली। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया था। उन्होंने अब्राहम लिंकन की बाइबल पर हाथ रखकर पद की शपथ ली।

भारत दौरे पर आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति में सबसे पहला नाम अमेरिका के राष्ट्रपति

सबसे पहले भारत दौरे पर आने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डी.आईजेनहावर थे,10 दिसंबर 1959 को तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भारत की धरती पर उनका अभिनंदन किया था।

भारत दौरे पर आने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन भारत दौरे पर आने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थे जो सन 1969 में भारत भूमि पर पधारे। रिचर्ड निक्सन अमेरिका के 37वें राष्ट्रपति थे और अपने शपथ ग्रहण के 6 महीने के बाद ही इन्होंने भारत का दौरा किया था।

रिचर्ड निक्सन के भारत दौरे के दौरान भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन के बीच आपसी चर्चा के दौरान गर्मजोशी नजर नहीं आई थी। निक्सन मात्र 23 घण्टे भारत में रूके। निक्सन लाहौर के लिए उसी दिन प्रस्थान कर गए थे।

भारत दौरे पर आने वाले तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति

जिम्मी कार्टर बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति 1 जनवरी 1978 को भारत दौरे पर आए 1969 के लगभग 9 साल के बाद कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आया था। तब के तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया था।

जिम्मी कार्टर के भारत दौरे की खास बातें

जिम्मी कार्टर ने भारत दौरे के दौरान हरियाणा के दौलतपुर गांव का अपनी पत्नी संग दौरा किया था और खास बात यह रही कि कार्टर और उनकी पत्नी रोजालिन ने दौलतपुर गांव को टेलीविजन का उपहार दिया था।

हरियाणा के दौलतपुर गांव का नाम बदला गया था
अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर उनकी पत्नी रोजाली ने दौलतपुर का दौरा करते हुए टेलीविजन उपहार में दिया था जिससे खुश होकर दौलतपुर का नाम बदलकर “कार्टरपुर” कर दिया गया था।

भारत में पांच दिवसीय दौरे पर आने वाले चौथे अमेरिकी राष्ट्रपति

सन् 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत पांच दिवसीय दौरे पर आए। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने उनका स्वागत किया था। इस दौरे की खास बात यह रही कि बिल क्लिंटन ने भारत के अलग-अलग शहरों का दौरा किया। बिल क्लिंटन ने मुंबई, हैदराबाद, आगरा व जयपुर का दौरा भी किया था। बिल क्लिंटन अपने भारत दौरे पर बेटी चेल्सी क्लिंटन के साथ आए थे।

जॉर्ज डब्ल्यू बुश भारत आने वाले पांचवें अमेरिकी राष्ट्रपति

बुश सन् 2006 में बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति भारत दौरे पर आए। इस समय भारत के प्रधानमंत्री डॉ• मनमोहन सिंह थे। बुश की भारत यात्रा पर भारत ने नागरिक और सैन्य परमाणु सुविधाओं को अलग-अलग रखने पर अपनी सहमति दर्ज कराई थी।

बराक ओबामा भारत दौरे पर आए छठे राष्ट्रपति

बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पहले कार्यकाल में ही भारत आए दूसरे राष्ट्रपति बराक ओबामा थे इससे पहले अपने पहले कार्यकाल में भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन थे। बराक ओबामा अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति भी हैं।

बराक ओबामा ने भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत का दौरा किया। गणतंत्र दिवस पर भारत पहुंचने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं। सबसे खास बात यह है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते सबसे मजबूत बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहने के दौरान रहे। ओबामा भारत दौरे पर बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति दो बार आए।

भारत आने वाले सातवें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

24 फरवरी 2020 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए। इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जब भी कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारत दौरे पर आया है, भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते में मजबूती आई है।

राष्‍ट्रपति कार्यकाल पार्टी
 1.जॉर्ज वाशिंगटन अप्रैल 30, 1789-मार्च 4, 1797 ——
 2.जॉन एडम्स मार्च 4, 1797- मार्च4, 1801 फेड्रालिस्‍ट
 3.थॉमस जेफरसन मार्च 4, 1801- मार्च 4, 1809 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 4.जेम्स मैडिसन मार्च 4, 1809- मार्च 4, 1817 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 5.जेम्स मनरो मार्च 4, 1817-मार्च 4, 1825 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 6.जॉन क्विन्सी एडम्स मार्च 4, 1825-मार्च4, 1829 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 7.एण्ड्रऊ जैक्सन मार्च 4, 1829-मार्च 4, 1837 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 8.मार्टन वान ब्यूरेन मार्च 4, 1837- मार्च 4, 1841 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 9.विलियम हेनरी हैरिसन मार्च 4, 1841- अप्रैल 4, 1841 विग
 10.जॉन टेलर अप्रैल 4, 1841-मार्च 4, 1845 विग
 11.जेम्स के पोल्‍क मार्च 4, 1845-मार्च 4, 1849 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 12.ज़ेकरी टेलर मार्च 4, 1849-जुलाई 9, 1850 विग
 13.मिलरड फिलमोर जुलाई 9, 1850-मार्च 4, 1853 विग
 14.फ्रेंकलिन पियर्स मार्च 4, 1853-मार्च 4, 1857 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 15.जेम्स ब्यूकेनन मार्च 4, 1857-मार्च 4, 1861 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 16.अब्राहम लिंकन मार्च 4, 1861-अप्रैल 15, 1865 रिपब्लिकन
 17.एंड्रू जाह्नसन अप्रैल 15, 1865-मार्च 4, 1869 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 18.यूलिसिस ग्राण्टमार्च 4, 1869-मार्च 4, 1877 रिपब्लिकन
 19.रदरफोर्ड हेस मार्च 4, 1877-मार्च 4, 1881 रिपब्लिकन
 20.जेम्स गार्फील्ड मार्च 4, 1881- मार्च 19, 1881 रिपब्लिकन
 21.चेस्टर आर्थर सितंबर 19, 1881-मार्च 4, 1885 रिपब्लिकन
 22.ग्रोवर क्लीवलाण्ड मार्च 4, 1885-मार्च 4, 1889 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 23.बेंजामिन हैरिसन मार्च 4, 1889-मार्च 4, 1893 रिपब्लिकन
 24.ग्रोवर क्लीवलाण्ड मार्च 4, 1893-मार्च 4, 1897 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 25.विलियम मकिन्ली मार्च 4, 1897-सितंबर 14, 1901 रिपब्लिकन
 26.थियोडोर रोज़वेल्ट सितंबर 14, 1901-मार्च 4, 1909 रिपब्लिकन
 27.विलियम टाफ्ट मार्च 4, 1909-मार्च 4, 1913 रिपब्लिकन
 28.वूड्रो विल्सन मार्च 4, 1913- मार्च 4, 1921 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 29.वारेन हार्डिंग मार्च 4, 1921-अगस्‍त 2, 1923 रिपब्लिकन
 30.कालविन कूलिज अगस्‍त 2, 1923-मार्च 4, 1929 रिपब्लिकन
 31.हर्बर्ट हूवर मार्च 4, 1929-मार्च 4, 1933 रिपब्लिकन
 32.फ्रेंकलिन रोज़वेल्ट मार्च 4, 1933-अप्रैल 12, 1945 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 33.हैरी ट्रूमन अप्रैल 12, 1945-जनवरी 20, 1953 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 34.ड्वैट ऐज़नहौवर जनवरी 20, 1953-जनवरी 20, 1961 रिपब्लिकन
 35.जॉन एफ केनेडी जनवरी 20, 1961-नवंबर 22, 1963 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 36.लिंडन जॉनसन नवंबर 22, 1963-जनवरी20, 1969 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 37.रिचर्ड निक्सन जनवरी 20, 1969-अगस्‍त 9, 1974 रिपब्लिकन
 38.जेरल्ड फोर्ड अगस्‍त 9, 1974-जनवरी 20, 1977 रिपब्लिकन
 39.जिमि कार्टर जनवरी 20, 1977-जनवरी 20, 1981 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 40.रोनाल्ड रीगन जनवरी 20, 1981-जनवरी 20, 1989 रिपब्लिकन
41.जार्ज हर्बर्ट वाकर बुश जनवरी 20, 1989-जनवरी 20, 1993 रिपब्लिकन
 42.विलियम क्लिंटन जनवरी 20, 1993-जनवरी 20, 2001 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
 43.जार्ज डब्‍ल्‍यू बुश जनवरी 20, 2001-जनवरी 20, 2009 रिपब्लिकन
 44.बराक ओबामा जनवरी 20, 2009-जनवरी 20, 2017 डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *