Corona virus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी राहत की उम्मीद खत्म नहीं हुई है. दरअसल, देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो. सरकार की ओर से कल गाइडलाइन जारी की जाएगी.
दरअसल, देश के कई सेक्टर को लॉकडाउन में ढील मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कल गाइडलाइन जारी की जाएगी. इससे साफ है कि राहत की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है. सरकार की ओर से कल किस सेक्टर में और कितनी राहत मिलेगी, इसकी गाइडलाइन जारी होगी.
जावड़ेकर बोले- जल्द जारी करेंगे गाइडलाइन
पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से ऐलान किया गया गाइडलाइन जल्द जारी किए जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक दूरदर्शी और संवेदनात्मक भाषण था. यह भारत के लोगों के साथ एक संवाद था. उन्होंने (पीएम मोदी) सात मुद्दों पर लोगों का समर्थन मांगा.
मोदी ने मांगे आपसे ये साथ वचन
- अपने घर के बुजुर्गों का खास ध्यान रखना है। जो बीमार हैं उनकी एक्स्ट्का केयर करनी है।
- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। घर में बने मास्क का उपयोग करें
- अपनी इम्यूनिटि बढ़ाने के लिए आयुश डिपार्टमेंट का पालन करें
- कोरोना का संकर्मन को रोकरने के लिए आरयोग्य सेतू एप डाउनलोड करें।
- जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें।
- आप अपने काम में लोगों की मदद करें
- देश के कोरोना योद्धाओं का, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मीयों का आदर करें, सम्मान करें।