Free Ration : 72 लाख लोगों को अप्रैल में पहले से 50 फीसद अधिक फ्री राशन देगी दिल्ली सरकार

Free Ration : 72 लाख लोगों को अप्रैल में पहले से 50 फीसद अधिक फ्री राशन देगी दिल्ली सरकार

Free Ration : 72 लाख लोगों को अप्रैल में पहले से 50 फीसद अधिक फ्री राशन देगी दिल्ली सरकार
Free Ration : 72 लाख लोगों को अप्रैल में पहले से 50 फीसद अधिक फ्री राशन देगी दिल्ली सरकार
  • दिल्ली सरकार ने कोरोना की वजह से प्रभावित गरीब परिवारों को दी बड़ी राहत
  • 8.5 लाख पेंशन प्राप्त करने वालों को 7 अप्रैल तक दोगुनी धनराशि दी जाएगी
  • जनता कर्फ्यू के मद्देनजर 22 मार्च को दिल्ली सरकार 50 प्रतिशत कम बसों को सड़क पर उतारेगी
  • अब एक स्थान पर 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
  • दिल्ली सरकार 220 नाईट शेल्टर में तत्काल प्रभाव से फ्री में खाना मुहैया कराएगी

Free Ration, सत्यकेतन समाचार : दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मददेनजर आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत देते हुए चार बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर पेंशन पाने वाले करीब 8.5 लाख विकलांग, विधवाएं व बुजुर्गों की पेंशन अप्रैल माह में दोगुनी करने की घोषणा की है। इसके साथ, मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में अप्रैल में 50 प्रतिशत अतिरिक्त के साथ 7.5 किलो राशन मिलेगा। दिल्ली के नाइट सेल्टरों में सुबह और रात का खाना सभी को निशुल्क मिलेगा और होटलों में रह कर पेड क्वारंटाइन करा रहे लोगों को जीएसटी से छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर 50 प्रतिशत बसों को सड़क पर नहीं उतारने का फैसला लिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आँनलाइन प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार पिछले कुछ दिनों से कोरोना को काबू करने के लिए दिल्ली के लोगों और केंद्र सरकार के साथ मिल कर कई सारे कदम उठा रही है। आज की स्थिति यह है कि दिल्ली में अभी तक 26 केस हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसमें 4 केस ऐसे हैं, जो स्थानीय स्तर पर एक आदमी से दूसरे आदमी में फैले हैं। बाकी 22 केस ऐसे हैं, जो लोग विदेशों से बीमारी लेकर आए थे। अभी इसके फैलने का सिलसिला बहुत तेजी से आगे नहीं बढ़ा है। इसके बावजूद हमें अपनी तरफ से सभी ऐहतियात बरतनी है। क्योंकि दुनिया भर में हम लोगों ने देखा है कि जब यह फैलना शुरू हो जाता है, तो इतनी तेजी से फैलता है कि किसी के काबू में नहीं आता है। हम लोग इटली, इरान, चीन और जापान के उदाहरण देख चुके हैं और हम नहीं चाहते हैं कि हमारे दिल्ली के अंदर इस तरह की परिस्थिति बने। इसलिए दिल्ली सरकार ने कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। मैं समझ सकता हूं कि इन सभी कदमों की वजह से आप सभी लोगों को बहुत तकलीफ और दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन एक बात हम सभी को ध्यान में रखनी आवश्यक है कि अगर आपको कोरोना से बचना है, तो खुद को आप ही बचा सकते हैं, कोई और नहीं बचा सकता है। जितने उपाय आपको बताए जा रहे हैं, जितनी ऐहतियात बरतने के लिए कही जा रही है, अगर वह सारे अच्छे से पालन करते हैं तो आप को कोरोना नहीं होगा। आपको कहा गया है कि आप किसी से हाथ नहीं मिलाइए। आप दिन में बार-बार साबून से अपने हाथ को धोते रहिए। क्योंकि अगर आपने कोरोना वायरस के कीटाणु वाले स्थान को हाथ से छू भी दिया है, तो साबून से हाथ धो लेने के बाद ठीक हो जाता है। जितना भी हो सके, आप लोगों से दूरी बना कर रखें और ज्यादा से ज्यादा अपने घर में ही रहें। अगर हम अपने घर में रह जाएंगे, तो कोई समस्या नहीं है। बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है, तो घर से बाहर नहीं निकलें। अगर इन बातों का हम पालन करेंगे, तो हम कोरोना से बच सकते हैं और अपने परिवार को भी बचा सकते हैं।

अब एक स्थान पर 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले हम लोगों ने आदेश जारी किया था कि किसी सामाजिक, राजनीतिक, पारिवारिक, कांफ्रेंस, सेमीनार आदि में 20 से अधिक लोगों को एक जगह एकत्र होने की अनुमति नहीं है। इसे हम लोगों ने संसोधित करते हुए इस तरह के कार्यक्रम में अधिकतम संख्या 5 लोगों की कर दी है। अब 5 से अधिक लोग कहीं पर भी एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। अगर कहीं पर हैं भी, तो एक-एक मीटर का फासला रखें। कई जगह ऐसी होती है, जहां पर लाइन लगाने की जरूरत पड़ती है। अगर कहीं लाइन भी लगानी पड़े तो कम से कम दो लोगों के बीच एक मीटर की दूरी बना कर रखें।

22 मार्च को दिल्ली में 50 प्रतिशत बसें बंद रहेंगी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल (22 मार्च) देश में ‘जनता कफ्र्यू’ का ऐलान किया है। इसी को मद्देनजर कल ट्रेन और मेट्रो बंद हैं। इसके अलावा कई सारे टैक्सी भी सड़क पर नहीं होंगे। हमने भी इस बारे में विचार किया कि क्या सारी बसें सड़क से बंद कर दी जाएं। हम लोगों ने विचार किया कि अगर सभी बसों को बंद कर दिया जाएगा, तो जिन लोगों को इमरजेंसी होगी, उन्हें काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए हमने 50 प्रतिशत बसों को कल सड़क पर नहीं उतारने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से खासकर अपील करते हुए कहा कि कोरोना बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक हैं। बुजुर्ग लोग सुबह-सुबह टहलने निकलते हैं। मेरी विनती है कि थोड़े दिन घर से निकलना बंद कर दीजिए। थोड़े दिन घर में ही व्यायाम कर लीजिए। अपने घर में भी रहने के दौरान भी संभव हो तो नौकरों व परिवार के लोगों से कुछ दूरी बना कर रखें। अभी हम लाॅक डाउन नहीं कर रहे हैं, लेकिन आपकी सेहत और आपकी जिंदगी के लिए, आपको बचाने के लिए, हमारे देश के लिए और हमारी दिल्ली के लिए जरूरत पड़ेगी तो हमें लाॅक डाउन भी करना पड़ सकता है। हालांकि अभी हमें लाॅड डाउन करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। हम जो भी कदम उठाएंगे, आप सब के साथ मिल कर उठाएंगे और आपकी सेहत के लिए उठाएंगे।

Free Ration : गरीब परिवारों को राहत देने के लिए यह फैसले लिए गए-

1- होटल में रह कर क्वारंटाइन करा रहे लोगों को जीएसटी से छूट

Free Ration : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक यह कदम उठाया जा रहा है कि जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। जब हम सरकारी व्यवस्था के तहत उन लोगों को क्वारंटाइन किए, तो कुछ लोगों को वहां की कंडिशन (सुविधाएं) पसंद नहीं आईं। हो सकता है कि वे आरामदायक सुविधाएं चाहते हैं। इसलिए उनके लिए कुछ होटलों में इंतजाम किए गए थे। उन होटलों में पेड फैसिलीटी है। वे खुद खर्च वहन कर करके वहां पर रह रहे हैं। अब ऐसे लोग जो 14-14 दिनों तक उन होटलों में क्वारंटाइन के लिए रह रहे हैं, उनसे जीएसटी शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे लोगों को जीएसटी से छूट दी जाएगी। ताकि उनके लिए थोड़ा सस्ता हो सके।

2- 72 लाख लोगों को अप्रैल में मिलेगा अतिरिक्त राशन

Free Ration : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से बहुत सारी बंदिशें लगाई गई हैं। इसकी वजह से बहुत सारे गरीब लोगों पर मार पड़ रही है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग रोज कमाते थे और खाते थे। उनमें से कई लोगों की दिहाड़ी चली जा रही है। हम लोगों को इसकी बहुत बड़ी चिंता है। हम नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति भूखमरी का शिकार हो और उसके घर में खाने का कुछ भी नहीं हो। हमने इसके लिए काफी सोच विचार किया और हमारे पास कई सुझाव आए। एक सुझाव यह आया कि दिल्ली में जगह-जगह किचन लगा दिया जाए और खाना बना कर लोगों में बांटा जाए। इसमें खतरा यह था कि हम लोग ने खाना बना कर बांटना शुरू कर दिया तो वहां पर अचानक भीड़ बढ़ जाएगी और कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए हमने तय किया कि हम जिन लोगों को राशन देते हैं, उससे व्यवस्था से दिल्ली के 72 लाख लोग जुड़े हैं। दिल्ली में 2 करोड़ जनता में से 72 लाख लोगों को हर महीने राशन मिलता है। उनका हम लोग कुछ राशन बढ़ा रहे हैं। वैसे तो हर महीने प्रत्येक व्यक्ति को चार किलो गेहूं, एक किलो चावल और अलग से चीनी मिलती है। मोटे तौर से यह एक व्यक्ति को पूरे माह के लिए पर्याप्त होता है। फिर भी हम इस महीने इसमें 50 प्रतिशत की वृद्धि कर रहे हैं। इस तरह, इस माह एक व्यक्ति को 7.5 किलो राशन दिया जाएगा और यह फ्री दिया जाएगा। अभी तक हम दो रुपये प्रति किलो गेहूं, तीन रुपये चावल और चीनी के 13 रुपए लेते थे। अब यह राशन आपको मुफ्त में दिया जाएगा, आपसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। हम कोशिश कर रहे हैं कि अप्रैल महीने का राशन 30 मार्च से ही देना शुरू कर देंगे। हम लोगों को केंद्र सरकार से प्रिक्योर करने, ट्रांसपोर्ट करने और लाने में इतना समय लग जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने राशन लेने जाने वाले सभी लोगों से अपील की कि कभी भी राशन की दुकान पर भीड़ न लगाएं। अगर लाइन में लगें तो एक मीटर की दूरी आपस में बना कर रखें। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी को राशन मिलेगा। हम राशन की कमी नहीं होने देंगे। आपके खाने की कमी बिल्कुल नहीं होने देंगे। अगर आज दुकान पर भीड़ दिख रही है, तो कल या परसो आकर ले जाना। आप सभी लोगों को 30 मार्च से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। करीब 72 लाख लोगों का मतलब कि करीब 18 लाख परिवार इससे कवर हो जाएंगे, जो दिल्ली के गरीब परिवार हैं। इससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी।

3- पेंशन लाभार्थियों को अप्रैल में बढ़ा कर पैसा दिया जाएगा

Free Ration : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 2.5 लाख विधवा महिलाओं को हर महीने सरकार पेंशन देती है। इस महीने उनकी पेंशन दोगुनी की जा रही है। दिल्ली सरकार 5 लाख बुजुर्गों को पेंशन देती है, उनकी पेंशन को भी हम लोग दोगुना कर रहे हैं। करीब एक लाख विकलांगों को भी पेंशन दी जाती है, उनकी पेंशन भी दोगुनी की जा रही है। यह इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि विधवाएं, बुजुर्ग व विकलांग काफी गरीब परिवार से आते हैं और यह उन गरीब लोगों में से आते हैं, जिन्हें कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ेगी। इन लोगों के घर में थोड़ा ज्यादा राशन और पैसा आएगा तो इन्हें कोरोना की मार से मदद मिलेगी।

4- नाइट सेल्टर में रह रहे लोगों को सरकार देगी सुबह और रात में खाना

Free Ration : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो बेघर लोग हैं। जिनका कोई घर नहीं है। सड़कों पर सोते हैं। उनके लिए नाइट सेल्टर्स में हम लोग खाने का इंतजाम कर रहे हैं। 220 नाइट सेल्टर में लंच और डीनर को इंतजाम कर रहे हैं। यहां जो भी आकर खाना चाहे, वह आकर खाना खा सकता है। किसी से भी कुछ पूछा नहीं जाएगा। हम आंकलन कर रहे हैं कि वहां पर जो भी आकर खाना खाएंगे, वह बेघर ही होंगे, लेकिन जो भी आकर खाना चाहेगा वह खा सकता है।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-affected-countries-500-suspects-in-bhopal-many-missing/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *