क्या चिकन पॉक्स और बुखार के  होने का  मतलब कोरोना वायरस से है?

क्या चिकन पॉक्स और बुखार के होने का मतलब कोरोना वायरस से है?

 Does having chicken pox and fever mean corona virus?
PHOTO SOURCE: GOGGLE

क्या है चिकन पॉक्स ?

चिकनपॉक्स यानी चेचक की बीमारी एक संक्रामक रोग है जो साफ-सफाई की कमी की वजह से फैलता है। यह Varicella Zoster वायरस की वजह से होती है। इसके कारन शरीर पर चकते और लाल दाने निकल आते हैं। दाने निकलने पर शरीर में खुजली होने लगती है और उन दानों से पानी भी निकलने लगता है।

क्या है इस बीमारी के लक्ष्ण ?

बुखार : तेज़ बुखार आने लगता है
बदन दर्द : शरीर में दर्द होना शुरू हो जाता है
सिर दर्द : सर मई दर्द होते है तथा चक्कर महसूस होते है
शरीर में कमजोरी : थकावट महसूस होती है
दाने :चेहरे और शरीर पर लाल होने लगते है
दानों में खुजली : दाने होने के कारण दानों में खुजली तथा शरीर पर लाल निशान आ जाते है

Does having chicken pox and fever mean corona virus?
PHOTO SOURCE: GOGGLE

क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका का  या कोई वैक्सीन का निर्माण नहीं हुआ है .

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

तेज बुखार आनाः अगर किसी व्यक्ति को सुखी खांसी के साथ तेज बुखार है तो उसे एक बार जरूर जांच करानी चाहिए.
कफ और सूखी खांसीः अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस है तो पाया गया है की उन्हें कफ होता है संक्रमित व्यक्ति को सुखी खांसी आती है.
सांस लेने में समस्याःफेफड़ो में फैलते कफ के कारण सांस लेने में समस्या होती है .
फ्लू-कोल़्ड जैसे लक्षणः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार संक्रमित व्यक्ति को फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी हो सकते हैं.
डायरिया और उल्टीः कोरोना से संक्रमित लोगों में डायरिया और उल्टी के भी लक्षण देखे गए है
सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमीः संक्रमित लोगों को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आती है.

यह समझने के बाद की यह दोनों बीमारी एक दूसरे से भिन्न है परन्तु इनके लक्ष्ण कही ना कही एक दूसरे से मिलते जुलते है तो इसलिए यदि किसी को यह लक्ष्ण महसूस होते है तो उन्हें एक बार अपनी जांच अवश्य करवानी चाहिए.

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *