Delhi Unlock: दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, इस दौरान क्या खुलेगा और किसपे रहेगी पाबंदी

Delhi Unlock: दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, इस दौरान क्या खुलेगा और किसपे रहेगी पाबंदी

These shops will be opened in Delhi

Unlock Guideline: कोरोना महामारी के बढ़ते कहर को नियंत्रण में करने के लिए दिल्ली सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन लागू कर रखा था. कोरोना मामलों में तेज़ी से गिरावट को देखते हुए, राजधानी में अब धीरे-धीरे अनलॉक प्रक्रिया आरंभ हो रही है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को बड़ी घोषणा करते हुए लॉकडाउन के नए निर्देश जारी किए हैं. दफ्तर, बाजार, मेट्रो सेवा समेत और भी बहुत कुछ रहने वाला है अनलॉक।

इस दौरान क्या खुलेगा और किसपे रहेगी पाबंदी?

दिल्ली में सोमवार से मेट्रो सेवा जारी रहने वाली है, 50 फीसद क्षमता के साथ सेवा आरंभ होगी।
ऑड-इवन फॉर्मूले के साथ मॉल्स को भी सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने की अनुमति।
सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के सभी कर्मचारियों को कार्यालय जाने की मिली छूट.
निजी दफ़्तरों में 50 फ़ीसद लोगों को जाने की है अनुमति।
मंडी, बाजार और स्टैंड अलोन शॉप्स को भी रहेगी छूट.

जानें कब तक रहेगा लॉकडाउन ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बयान जारी कर कहा कि, चीज़े एक एक कर अनलॉक की जाएंगी। लेकिन राजधानी में अभी लॉकडाउन और बढ़ाया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि ज़रूरतमंद लोगों के लिए कमाने का साधन भी मिल जाएगा और लोग प्रोटोकॉल्स फॉलो कर महामारी की चपेट में आने से बचे भी रहेंगे। फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन 7 जून तक है. आगामी सोमवार को तालाबंदी अवधि हफ्ते- दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दी जाएगी। मालूम हो कि, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह ऐलान किया कि सोमवार को 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन कई रियायतें दी जा रही हैं. इसके अलावा, सभी को कोरोना नियमों का पूर्णरूप से पालन करना अनिवार्य रहेगा।