वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. जो कि अब एक करोड़ से भी अधिक हो चुके है. कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण सम्पूर्ण विश्व चिंतित है. कोरोना वायरस के केस तो लगातार बढ़ ही रहे है. परन्तु कोरोना वायरस की वेक्सीन अभी तक कोई भी देश नहीं बना सका. जिससे कि कोरोना वायरस के केस तो बढ़ते जा रहे है लेकिन इसका कोई इलाज नजर नहीं आ रहा है.
सम्पूर्ण विश्व में एक करोड़ केस
COVID-19 वेबसाइट के अनुसार सम्पूर्ण विश्व में अब तक 1,01,45,947 कोरोना वायरस संकर्मित है जिसमे 51,40,987 ऐसे केस है जो कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है. इसके अलावा 5,01,898 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. इस समय कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संकर्मित अमेरिका है. अगर बात करे अमेरिका की तो सिर्फ अमेरिका में ही 25,93,169 लोग कोरोना वायरस से संकर्मित है. अमेरिका में अभी तक 1,27,693 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है और 7,88,904 लोग ठीक हो चुके है.
कोरोना वायरस के बढ़ते केस में चौथे नंबर पर है भारत
लगातार बढते कोरोना के केस में भारत चौथे नंबर पर आ चूका है. COVID-19 वेबसाइट के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संकर्मित की संख्या लगभग 5,48,318 हो चुकी है. जिसमे 16,475 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. वही दूसरी तरफ 3,21,722 लोग ठीक हो चुके है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/resonance-of-boycott-of-chinese-products-in-delhi-university/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/india-book-of-records-praised-for-reciting-hanuman-chalisa-to-4-year-old-anshi-hiren-chande/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/dhirpur-iti-snatches-phone-from-ministry-of-justice-empowerment/