अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी चिंतित हैं. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगभग 4.73 लाख हो चुकी है. जो तेज़ी से बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी दुनिया कड़े प्रयास कर रही हैं. इन्हीं सब के बीच पहाड़गंज वार्ड के मुल्तानी ढांडा और संगतराशन में पहाड़गंज की निगम पार्षद बबिता हरीश भारीजा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए इलाकें को सेनिटाइज़ करवाया.
बता दे कि निगम पार्षद बबिता हरीश भारीजा द्वारा पहाड़गंज के इलाकों को सेनिटाइज़ करवाने की परिक्रिया बहुत दिनों से की जा रही हैं और यह रोज़ाना 2 से 3 इलाकों को सेनिटाइज़ किया जाता हैं. जिससे कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव किया जा सके. निगम पार्षद बबिता हरीश भारीजा हर तरह के प्रयास कर रहीं हैं जिससे कि कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को नियंत्रित किया सके.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/jai-prakash-elected-as-mayor-and-ritu-goel-as-deputy-mayor-of-north-delhi/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/shastri-nagar-containment-zone-evades-rules-civil-defense-personnel-become-mute-spectators/