हर साल वापसी कर सकता है कोरोना वायरस
Sars-Cov-2 से होता है COVID-19 जिसे खत्म नहीं किया जा सकता
Sars-Cov-2 आगे भी फ्लू जैसे मौसमी संक्रमण का कारण बना रहेगा
सत्यकेतन समाचार। जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन बनाने में लगे हुए है और हर संभव प्रयास किये जा रहे है जिससे कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके.
परन्तु चीन के वैज्ञानिक ने पूरी दुनिया के डॉक्टर्स को चिंता में दाल दिया है. चीनी वैज्ञानिक का दावा है कि COVID-19 बीमारी का कारण बनने वाले Sars-Cov-2 को खत्म नहीं किया जा सकता है और यह एक मौसमी बीमारी की तरह हर साल वापसी कर सकता है. जिसके कारण चीनी वैज्ञानिक के इस दावे ने वायरस की वैक्सीन बनाने की तैयारियों में जुटे देशों की चिंता को बढ़ा दिया है.
चीनी वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस को बताया मौसमी फ्लू
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार चीन के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान संस्थान चाइनीज़ एकेडमी में पैथोजन बायोलॉजी संस्थान के निदेशक जिन क्यूई ने कहा कि Sars-Cov-2 आगे भी फ्लू जैसे मौसमी संक्रमण का कारण बना रहेगा।
कोरोना वायरस की सभी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुमान के अनुसार दुनियाभर में हर साल मौसमी फ्लू से 3 लाख से 6.5 लाख लोगों की मौत होती है। यदि यह वायरस लगातार बढ़ता रहा तो इस आंकड़े में बढ़ोत्तरी होगी।
अभी तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के 3,222,315 संख्या में मरीज है जिसमे से 228,269 मरीजों की मौत हो चुकी है वही दूसरी तरफ 1,004,846 कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक भी हो चुके है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/metro-service-changes-after-lockdown-due-to-corona-travel-stopped-with-token-for-some-time/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-update-punjab-lockdown-extension/