
Corona, सत्यकेतन समाचार : कोरोना वायरस (कोविड-19) से मारे गए लोगों का धर्म कोई भी हो, उनका शवदाह किया जाएगा। वहीं, मुंबई महानगर क्षेत्र में कोरोना वायरस के 47 और पुष्ट मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 170 हो गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि अंतिम संस्कार में पांच लोग से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे। बीएमसी प्रमुख प्रवीण परदेसी ने सोमवार (30 मार्च) को यह जानकारी दी।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/china-corona-live-china-did-this-to-compensate-for-the-damage-from-the-virus/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-know-what-will-be-the-effect-of-the-virus-on-the-global-economy/