
कोरोना वायरस की जंग में एक आशा की किरण नजर आई है. देश में बन रही कोरोना वायरस की वैक्सीन अगले महीने 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च हो सकती है. जिसके लिए देश के वैज्ञानिक और मेडिकल विभाग तेज़ी से काम कर रहे है. कोरोना वायरस की वैक्सीन को जल्द से जल्द लॉन्च करने के लिए इसके क्लीनिकल ट्रायल में भी तेज़ी लाईं गईं है.
Planets: जाने पृथ्वी को छोड़कर सभी ग्रह कौन सी लिंग के है?
बता दे कि Zee News की एक खबर के अनुसार इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने सभी प्रमुख मेडिकल कॉलेजों को पत्र लिखकर कहा कि भारत बायोटेक के साथ साझा कार्यक्रम के तहत नई कोरोना वायरस का टीका तैयार किया जा रहा है. इस वैक्सीन को BBV152 COVID Vaccine का नाम दिया गया है. जिसके लिए एम्स समेत देश के 13 अस्पतालों को क्लीनिकल ट्रायल में तेजी लाने को कहा गया है.
China-Nepal Friendship: चीन ने हथियाई नेपाल की जमीन, दोस्त बनकर दिया धोका
बता दे कि इस वैक्सीन को तैयार करने में लगें वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स के अनुसार वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को शुरू करने में अभी लगभग एक हफ्ता लग सकता है. किसी भी वैक्सीन को तैयार होने में लगभग 6 महीने का समय लगता है. परन्तु जिस तेज़ी से इस वैक्सीन के ट्रायल किए जा रहे है. उस हिसाब से यह वैक्सीन 15 अगस्त को लॉन्च होने की आशा रखती है. हालाँकि कि इसकी अभी तक कोई भी सैद्धांतिक घोषणा नहीं की गईं है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/kawad-yatra-2020-this-year-kavad-yatra-can-be-stopped-this-is-how-water-can-be-brought/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/4-july-know-the-historical-history-associated-with-the-4th-of-july/