Corona virus: अपनी पूरी सांसद निधि खर्च करेंगी सोनिया गांधी

Corona virus: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संकट से निपटने को अपनी पूरी सांसद निधि खर्च करने की पेशकश की है। सोनिया गांधी ने रायबरेली से जिलाधिकारी को लिखे एक पत्र में कहा कि रायबरेली की जनता की कोरोना आपदा से मदद के लिए उनकी सांसद निधि से जितने भी फंड की जरूरत हो, उसे निकाल सकते हैं।

Sonia Gandhi will spend her entire MP fund

कोरोना से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच सोनिया ने रायबरेली के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने जिला प्रशासन से अपील कर कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को सेनिटाइजर, मास्क और साबुन आदि वितरित किए जाए। सोनिया गांधी ने कहा कि दिहाड़ी मजदूर, बेघर लोगों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखा जाए। किसी भी बेसहारा को भूखा नहीं सोने दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *