Corona Virus Test : अन्य देशों में होते है एक सप्ताह में इतने टेस्ट,  भारत में देरी क्यों?

Corona Virus Test : अन्य देशों में होते है एक सप्ताह में इतने टेस्ट, भारत में देरी क्यों?

Corona Virus : अन्य देशो में होते है एक सप्ताह में इतने टेस्ट,  भारत में देरी क्यों?
Corona Virus : अन्य देशो में होते है एक सप्ताह में इतने टेस्ट, भारत में देरी क्यों?

Corona Virus Test, सत्यकेतन समाचार : डॉक्टर सरीन का दावा है कि कोरोना के लिए एंडी बॉडी टेस्ट किट पांच-सात दिन पहले ही बने है। उनके मुताबिक़ भारत में उन टेस्ट किट की जरूरत है जो 100 फीसदी नेगेटिव केस को 100 फीसदी नेगेटिव बता सके और 100 फीसदी पॉजिटिव केस को 100 फीसदी पॉजिटिव बता सकें।

किसी भी सैंपल के टेस्ट रिपोर्ट आने में कितना वक़्त लगता है वो इस बात से पता लगाया जा सकता है कि कितनी जल्दी डीएनए एक्सट्रैक्ट निकाल पाता है, उसका टेस्ट रिजल्ट आने का रन टाइम कितना है, टेस्ट रिजल्ट को रीड और रिपोर्ट करने में कितना वक़्त लगता है।

दक्षिण कोरिया ने टेस्ट किट विकसित किए हैं जिनमें रिजल्ट 45 मिनट से एक घंटे में आ जाता है। लेकिन भारत में देरी क्यों?

इस सवाल पर डॉक्टर सरीन कहते हैं, “ये वायरस अभी बहुत नया है। दक्षिण कोरिया, अमरीका और चीन में पहले आया, भारत में बाद आया। विदेश के जिन देशों से भारत की हम तुलना करना चाह रहे हैं, वो तकनीक के मामले में हमसे ज्यादा विकसित हैं। हर देश की अपनी अलग प्रथामिकताएं हैं। फिलहाल हमारी प्रथामिकता है कि ये देश में ज्यादा ना फैले।”

जानकारों के मुताबिक़ टेस्टिंग किस देश को कितनी करनी है इसका फैसला लेने के कई पैमाने हैं। मसलन एक पैमाना ये हो सकता है कि संक्रमण उस देश में किस स्तर पर है, दूसरा ये की वहां की जनसंख्या कितनी है तीसरा देश की प्रथामिकता क्या है और चौथा देश में सुविधाएं कैसी है और निपटने की तैयारी कितनी है।

Corona Virus Test – बाक़ी देशों मेंटेस्टिंग

आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव के मुताबिक़ फ़्रांस हर सप्ताह 10 हज़ार लोगों के टेस्ट कर रहा है, ब्रिटेन में 16 हज़ार लोगों की टेस्टिंग हर हफ़्ते हो रही है जबकि अमरीका में तकरीबन 26 हज़ार लोगों की टेस्टिंग प्रति सप्ताह हो रही है।

जो देश प्रति सप्ताह ज़्यादा लोगों की टेस्टिंग कर रहे हैं उनमें शामिल हैं दक्षिण कोरिया जो तकरीबन 80 हज़ार लोगों की टेस्टिंग एक हफ़्ते में कर रहा है।

वैसे ही जर्मनी में तकरीबन 42 हज़ार और इटली में हर हफ़्ते तकरीबन 52 हज़ार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है।

 

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-details-how-to-investigate-kovid-19/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-why-testing-in-india-is-less-than-other-countries/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *