
Corona virus: कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए केंद्र सरकार ने चीन से टेस्ट किट मंगवाए थे, लगभग 8.5 लाख लिक्विड एंटीबॉडी टेस्ट किट भारत भेजे गए थे. मगर अधिक राज्यों में किट खराब निकल रहे हैं. चीनी कंपनियों ने इस मामले में अपना बयान दिया है.
कंपनी ने जांच एजेंसियों से सहयोग माँगा
जिन दो कंपनियों ने टेस्ट किट भारत भेजी हैं, उन्होने जांच एजेंसियों से सहयोग करने की बात की है. अपने-अपने बयानों में ग्वांगझु वोंदफो बायोटेक (Guangzhou Vandafo Biotech) और लिवजोन डायग्नोस्टिक (Livzone Diagnostic) ने कहा कि वह अपने उत्पाद के लिए गुणवत्ता नियम का सख़्ती से पालन करते हैं. कंपनी के अनुसार सटीक परिणाम पाने के लिए किटों को रखे जाने और उनके इस्तेमाल के लिए विशेष और जरुरी दिशा-निर्देश का पालन किया जाना चाहिए.
DCGI टेस्ट किट की कर सकता है जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि चीन से आए खराब लिक्विड एंटीबॉडी टेस्ट किट (liquid antibody test kit) की प्राथमिक जांच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) कर सकता है, विभाग को इसके सैंपल दिए जा चुके हैं. बताया ये भी जा रहा है कि चीनी कंपनी के अधिकारियों से वीडियो कॉलिंग के जरिए भी पूछताछ हो सकती है. भारत की चिकित्सीय अनुसंधान इकाई भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मंगलवार को राज्यों को सलाह दी थी कि जब तक इस संबंध में वह जांच नहीं कर लेते हैं तब तक दो दिन के लिए इसका इस्तेमाल रोक दिया जाए.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/ac-spread-corona-virus-9-people-found-corona-positive/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/coronavirus-lockdown-central-government-granted-permission-to-open-all-kinds-of-shops-from-today/