Corona relief package: दूसरे राहत पैकेज को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री और गृह मंत्री की बैठक

Corona relief package: दूसरे राहत पैकेज को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री और गृह मंत्री की बैठक

Prime Minister Narendra Modi, Finance Minister and Home Minister meeting on second relief package
image source google

Corona relief package: कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके के चलते देश की आर्थिक इस्थिति बहुत खराब हो गयी है और लगातार गिरती जा रही. लॉकडाउन से प्रभावित क्षेत्रों को दूसरा राहत पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साथ बैठक की. इस बैठक में वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हुए.

Prime Minister Narendra Modi, Finance Minister and Home Minister meeting on second relief package
image source google

सूत्रों के अनुसार सरकार कोरोना वायरस से राहत देने के लिए 4.5 लाख करोड़ रुपये तक का राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है. सरकार ने 4 मई से लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला किया है, और ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में उद्योगों को खोलने का निर्देश दिया है, इन इन क्षेत्रों में कोरोना के मामले बहुत काम है या नहीं है.

  • नौकरीपेशा के लिए सरकार टैक्स में छूट, साथ ही छोटी-बड़ी कंपनी को भी राहत मिल सकती है.
  • लॉकडाउन में जिन लोगो की नौकरी चली गयी है सरकार उनके बारे में कुछ राहत से सकती है.
  • विदेशी और घरेलू निवेशकों को बेहतर सुविधा और सहूलियत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *