Corona positive case : जुलाई अंत तक पांच लाख से अधिक कोरोना केस होने की संभावना

Corona positive case : जुलाई अंत तक पांच लाख से अधिक कोरोना केस होने की संभावना

Corona positive case: More than half a million corona cases expected by the end of July
Corona positive case: More than half a million corona cases expected by the end of July

Corona positive case सत्यकेतन समाचार :  दिल्ली में कोविड-19 पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की हुई बैठक के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी साझा की. इसके अलावा उन्होंने आने वाले दिनों में दिल्ली में संभावित कोरोना मरीज़ों की संख्या की जानकारी भी साझा की.
उनका कहना है कि , “15 जून तक 44 हज़ार कोरोना मामले अकेले दिल्ली में होने की आशंका है, 15 जुलाई तक क़रीब 2.25 लाख मामले हो जाएंगे, जिनके लिए 33 हज़ार बेड्स की आवश्यकता होगी. 31 जुलाई तक 5.50 लाख केस दिल्ली में होंगे, जिसके लिए 80 हज़ार बेड्स की आवश्यकता होगी.”

Corona update: कौन से हैं वो 26 देश जहाँ अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने उप-राज्यपाल के फैसले पर भी बात की.
मनीष सिसोदिया ने कहा, “एलजी साहब से पूछा गया कि दिल्ली में कितने केस बढ़ेंगे और कितने बेड की आवश्यकता होगी तो उनको इसका कोई आइडिया नहीं था. हालांकि, इतना ज़रूर है कि पुराने मामलों के बढ़ने पर सबकी सहमति है.
उनका कहना है कि एलजी साहब ने जो फ़ैसला लिया है उससे दिल्ली के लोगों के लिए संकट पैदा हो गया है. इस मुद्दे को एलजी साहब के सामने उठाया गया लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं किया, अगर इस तरह से केस बढ़ते हैं तो दिल्ली वाले कहां इलाज के लिए जाएंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *