Corona in India: बीते 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 13,586 नए मामले सामने आए, 336 लोगों की हुई मौत…

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से पीड़ित दो लाख से अधिक लोग अब तक रोगमुक्त हो चुके हैं और पिछले दो दिनों से मृतकों की संख्या में भी कमी आयी है।

Covid -19
Covid -19

Corona in India: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 13,586 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,80,532 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 336 लोगों की मौत हुई , जबकि गुरुवार को मृतकों की संख्या 334 तथा बुधवार को यह आंकड़ा 2003 रहा। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 12,573 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के 1,63,248 सक्रिय मामले हैं तथा 10,386 और लोगों के स्वस्थ होने के साथ रोगमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 2,04,711 हो गयी है।

11264 corona patients recover in 24 hours

एक अधिकारी ने कहा कि ‘मरीजों के ठीक होने की दर 53.79 प्रतिशत है।’ कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है। भारत में लगातार आठवें दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

6566 new corona patients found in 24 hours in India

  • महाराष्ट्र

कोरोना की महामारी से महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3752 मामले दर्ज किये गये और 100 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,20,504 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5751 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1672 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,838 हो गयी है।

  • तमिलनाडु

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 52,334 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 625 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 28,641 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

  • दिल्ली

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और यहां संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,979 है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से 65 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1969 हो गई है, जो कि महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राजधानी में 21,341 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

Corona test bina corona test karae ghar mein ghusana pati ko pada mahanga patni ne karaaya giraphtaar

  • शुक्रवार सुबह तक जिन 336 लोगों की जान गई…

उनमें से सबसे अधिक 100 लोग महाराष्ट्र के और उसके बाद दिल्ली के 65, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 31, उत्तर प्रदेश के 30, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के 12-12, राजस्थान के 10, जम्मू-कश्मीर के छह, पंजाब के पांच, हरियाणा और मध्यप्रदेश के चार-चार, तेलंगाना के तीन, आंध्र प्रदेश के दो और असम, झारखंड तथा केरल के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/after-the-death-of-sushant-singh-rajput-cases-were-registered-against-eight-people-including-salman-khan-karan-johar-and-ekta-kapoor/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *