Corona Guideline: गर्मी में क्या रखे AC का तापमान, कोरोना से बचाव के लिए CPWD की गाइडलाइन

Corona Guideline: गर्मी में क्या रखे AC का तापमान, कोरोना से बचाव के लिए CPWD की गाइडलाइन

What the temperature of AC should be kept in summer
प्रतिकात्मक फ़ोटो

Corona Guideline: भारत में गर्मी का मौसम है, देश के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ गई है. ऐसे में अब लोग अपने घरों में AC का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन कोरोना वायरस के इस दौर में AC कितने तापमान पर चलाया चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि घर के AC को कोरोना से कोई खतरा नहीं है. लेकिन सेंट्रल AC को लेकर हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है, क्योंकि इसका इस्तेमाल एक साथ कई लोग करते हैं.

यह सही तापमान

पिछले हफ्ते से भारत सरकार के ऑफिस खुलने शुरू हो गए है. इसीलिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने अपने बिल्डिंग में AC के इस्तेमाल के लिए गाइडलाइन जारी किए है. दरअसल ये गाइडलाइन ISHRAE ने तैयार किए हैं. ये वो संस्था है जो देश में AC और फ्रिज (Refrigerator) के क्वालिटि कंट्रोल पर ध्यान रखती है. गाइडलाइन के अनुसार AC के तापमान को 24-30 डिग्री पर रखें. इस दौरान ह्यूमिडिटी (Humidity) की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए. इस दौरान पंखे का भी इस्तेमाल करें जिससे रूम में हवा की गति बनी रहे.

प्रतिकात्मक फ़ोटो

इसे भी रखें ध्यान

गाइडलाइन में ये भी कहा गया है कि जिस कमरे में AC है वहां खिड़की भी होनी चाहिए, जिससे की ताज़ा हवा भी अंदर आती रहे. इसके अलावा एग्जॉस्ट फैन (exhaust fans) भी इस्तेमाल करने को कहा गया है, जिससे कि खराब और दूषित हवा बाहर की तरफ जा सके. साथ ही ये भी कहा गया है कि अभी गर्मी की शुरुआत हो रही है. ऐसे में बेहतर ये होगा कि AC को इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विसिंग कर ली जाए.

चीन में AC से फैला कोरोना
चीन में एयर कंडीशनर की वजह से 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.

देखें पूरी ख़बर

http://l1e.d8f.myftpupload.com/ac-spread-corona-virus-9-people-found-corona-positive/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *