Corona Virus Live Update: कोरोना महामारी का कहर पूरी दुनिया में जारी है जिसके चलते लाखों मौतें हो चुकी है और इसी तादात में लोग संक्रमित है कोरोना का प्रभाव हर क्षेत्र में पड़ रहा है खासकर दिहाडी मजदूर, गरीब तबका और आर्थिक रूप से कमजोर तबका भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है.
कोरोना लॉकडाउन के चलते हाजी जोवेद गौरी हजारों परिवारों को बिना भेदभाव गरीब मजदूरों और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को लॉकडाउन के पहले दिन से राशन बांटने के साथ सेनिटाईजेशन भी करवा रहे हैं सीतापुर की लहरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी नेता और समाजसेवी जावेद गौरी लहरपुर की अवाम के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं वह जनता को कोरोना से बचाने के लिए न सिर्फ सेनिटाईजेशन और मास्क बांट रहे है बल्कि लॉकडाउन के कारण भूखे परिवारों को राशन भी मुहैया करा रहे हैं
हाजी जावेद गौरी ने बताया कि अब तक कस्बा लहरपुर के 25 वार्डों में लगभग 1500 परिवारों को राशन की किट दी जा रही है जिसमें 4 किलो आंटा, 2.50 किलो चावल, 1किलो दाल, 2 किलो, आलू 500 ग्राम, तेल 500 ग्राम, शकर और एक नमक का पैकेट घर-घर जाकर अहमद ग्रुप के कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जा रहा है
उन्होंने कहा “कोई भूखा न रहने पाए कोई भूखा न सोने पाए” यह विचारधारा हमें अपने पुरखों से मिली है हम कस्बा लहरपुर में बिना किसी भेदभाव के समाजसेवा का काम दशकों से करते आए है और आगे भी करते रहेंगे. हाजी जावेद गौरी ने कोरोना महामारी को लेकर जनता से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिसटेंशिंग का पालन करें. पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें घरों से बाहर न निकले उन्होंने कहा कि आप घर के अंदर तो कोरोना घर के बाहर आप घर के बाहर तो कोरोना घर के अंदर.