सिविल डिफेंस मार्शल ने चोरी कर भाग रहे चोर से युवती का फोन दिलाया वापस

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। क्लस्टर बस में तैनात सिविल डिफेंस मार्शल ने मंगलवार को दरियागंज इलाके में करीब नौ बजे बस से एक युवती का फोन छीन कर भाग रहे चोर से महिला का फोन दिलवाया। बस में तैनात चरनजीत सिंह मार्शल ने बताया की मंगलवार रात करीब नौ बजे युवती का फोन छीन कर चोर भाग गया, चोर को पकड़ने के लिए वह भी उसके पीछे भाग और काफी दूर तक पीछा करके चोर को पकड़ा और युवती का फोन वापस किया।

लिंक पर क्लिक कर यह भी पढ़ें:- Civil Defence: कोविड-19 के फेक चालान काटने वाले सिविल डिफेंस के तीन वॉलिंटियर्स को किया गिरफ्तार

उसी बस में सवार अरविंद नौटियाल ने बताया कि युवती बस के शीशे की तरफ बैठी थी, तभी बाहर की तरफ से एक युवक आया और युवती का फोन छीन कर भाग गया। जैसे ही युवती ने शोर मचाया तभी बस में तैनात मार्शल ने चोर का काफी दूरी तक पीछा कर चोर से फोन वापस लाकर युवती को सौप दिया।

गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सभी डीटीसी एवं क्लस्टर बस में सिविल डिफेंस के मार्शलों को तैनात किया है।