
BSF Soldier सत्यकेतन समाचार: कांकेर में 15 जवानों को एकसाथ कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ में लिया है। मंगलवार को कांकेर में नक्सल मोर्चे पर तैनात 15 जवानों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और साथ ही में अन्य 2 लोगो को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है
पुलिस अधीक्षक एमए अहिरे का कहना है कि मंगलवार रात को कांकेर में पहले ही 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। जिसमें से एक सीमा सुरक्षा बल का जवान भी था। इसके बाद रात को सुरक्षा बल के अन्य 14 लोगो की कोरोना जांच की रिपोर्ट आई और कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसमें से 10 जवान कोयलीबेड़ा ब्लॉक के बांदे कैंप में पदस्थ है, तथा अन्य 5 जवान अंतागढ़ के कैंप में पदस्थ हैं।
छुट्टी से लौटे थे जवान
सभी 15 जवान हाल ही में छुट्टी से लौटे हैं। अभी तक जवानों से किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। सभी पॉजिटिव पाए जवानों को सुबह अस्पताल भेज दिए गया है और साथ ही साथ जहाँ यह जवान पदस्थ थे वहां के अन्य जवानों की जांच की जा रही है
नक्सल मोर्चे पर तैनात बीएसएफ जवानों को अब नक्सलियों के अलावा अब कोरोना से लड़ना होगा और जीतना भी होगा।एक हे दिन में 15 जवानों के संक्रमित होने की रिपोर्ट से नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के मन में बेचैनी उत्पन कर दी है। इसके पहले नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा में भी नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।