
अगर आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक आवश्यक सूचना। दरअसल, बैंक ऑफ़ बड़ौदा 40 से अधिक खातों की बिक्री करने जा रहा है. यह खातों की बिक्री नीलामी के ज़रिये की जाएगी। जिससे यह सरकारी बैंक करीब 597.41 करोड़ रुपये की वसूली कर सकेगा। बैंक के अनुसार, नीलामी प्रक्रिया 21 जून को होगी।
किन खातों की होगी बिक्री
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है कि, जिन भी खाताधारकों ने क़र्ज़ का भुगतान नहीं किया है उन खातों की बिक्री की जाएगी। जिनमे करीब 46 खातों की बिक्री होनी है. जिन फंसे कर्ज खातों (NPA Account) की बैंक बिक्री करने जा रहा है, उन्हें असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (एआरसी), वित्तीय संस्थाओं या अन्य बैंको को बेचा जाएगा। जिसके लिए 21 जून को बाकायदा नीलामी होगी। और यह नीलामी ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।
बिक्री होने वाले कुछ प्रमुख खातें
न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनपीए खातों को बिक्री में शामिल प्रमुख खातों में मीना ज्वेल्स एक्सपोर्ट एण्ड मीणा ज्वेलर्स एक्सपोर्ट का खाता है, जिसमें 60.76 करोड़ रुपये का बकाया है. इसके साथ ही क्रयस्टल केबल इंडस्ट्रीज 57.49 करोड़ रुपये, जे आर फूड्स लिमिटेड 41.60 करोड़ रुपये, श्री रघुवंशी फाइबर 27.38 करोड़ रुपये, कनेरी एग्रो इंडस्ट्रीज 24.69 करोड रुपये, मैन टुबिनोक्स 24.28 करोड़ रुपये और आर्यान्स एजूकेशनल एण्ड चेरीटेबल ट्रस्ट 20.79 करोड़ रुपये के बकाये वाले खाते भी शामिल हैं.
इस संबंध में आशय पत्र सौंपने की अंतिम तिथि 19 जून रखी गई है. बैंक ने कहा है कि रुचि पत्र की जांच परख का काम उसी दिन पूरा कर लिया जाएगा. बैंक की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी के प्रावधानों का पालन करते हुए बोली लगाने वाले को एक हलफनामा भी देना होगा. जिसमें वे पुष्टि करेंगे कि किसी भी तरह से प्रमोटर के परिवार या खाते से जुड़े हुए नहीं है.
जानें NPA Account के बारे में
असल में, NPA Account उन खातों को बोला जाता है जिन्हें बैंक फंसा हुआ कर्ज मान लेता है. दूसरे शब्दों में कहें तो, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी खातों से संबंधित कुछ नियम बनाए हैं. RBI के नियमों के अनुसार, अगर किसी खाते से बैंक लोन तीन महीनों तक नहीं चुकाए जाते हैं. तो ऐसे खातों को बैंक नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) मान लेते हैं. और क्यूंकि नॉन परफॉर्मिंग एसेट या NPA खातों का बढ़ना बैंकों के लिए हानिकारक होता है. इसी के मद्देनज़र, बैंक ऑफ़ बड़ौदा 21 जून को अपने कुल 46 NPA खातों की बिक्री करने जा रहा है.