
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना संक्रमण महामारी पर रोक लगाने के लिए विश्वभर में अलग-अलग कोरोना वैक्सीन का परिक्षण कर इस्तेमाल में लायी जा रही है. इसी बीच, अमेरिका में लगाए जाने वाली वैक्सीन का विपरीत असर होता देखा गया है. जिसको लेकर अमेरिका राष्ट्र में भयप्रद स्थिति बन गई और उस वैक्सीन के इस्तेमाल पर स्थाई रूप से रोकथाम की सिफारिश कर दी गई है.
दरअसल, अमेरिका में जिस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे शरीर में ख़ून की क्लॉटिंग होने की ख़बर सामने आ रही है. वहाँ के लोगों का कहना है कि, वह पिछले कई महीनों से जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन का टिका लगवा रहे थे. लेकिन, अचानक से ऐसे भी मामले सामने आने लगे जिसमे टिका लगवाने वाले इंसान की शरीर में खून के थक्के जमने लगे.
जिसको लेकर बीते मंगलवार, सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) और एफडीए (Food and Drug Administration) ने ऐलान कर कहा है कि, वह अभी इसी मामले की पड़ताल में जुटे हैं जिसमे लगभग 6 महिलाओं के कोविड-19 का टिका लगवाने के बाद उनके खून की क्लॉटिंग्स बनने लगी. उन 6 महिलाओं की उम्र 18 से 48 साल के बीच बताई जा रही है.
बता दें, अमेरिका में अब तक तकरीबन 70 लाख लोगों से अधिक को जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन का टिका लगवाया जा चुका है. और फिलहाल इस वैक्सीन के टीकाकरण पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही खबर है कि, इस पूरे मुआमले पर चर्चा करने के लिए सीडीसी के आधिकारिक आगामी बुधवार को बैठक करेंगे।