Delhi: बीते 24 घंटे में कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं, 5 मरीज हुए सही

Delhi: बीते 24 घंटे में कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं, 5 मरीज हुए सही

Delhi: No new corona cases in last 24 hours, 5 patients are correct

Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का कोई भी नया मामला दिल्ली में सामने नहीं आया है। वहीं, 5 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। अभी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हमें किसी भी परिस्थिति में हालात को बेकाबू नहीं होने देना है। इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पुलिस कमिश्नर एस.एन.श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में शहर में लॉकडाउन के बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की गई। कोरोना वायरस के अब तक देश में करीब 500 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सामने आए इन मामलों में 517 ऐसे मामले हैं जोकि अभी एक्टिव हैं। इसके अलावा 37 लोग वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक देश में 10 लोगों की मौत हुई थी। भारत सरकार की ओर से मंगलवार को देश के सभी 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 560 जिलों को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *