पूर्वी दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकारें तो अपने स्तर पर तमाम प्रयास कर ही रही हैं, अब निजी अस्पताल भी इसके लिए आगे आ रहे हैं। इसी के तहत पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित गोयल हॉस्पिटल में शुक्रवार से ‘कोरोना जागरूकता अभियान’ शुरू किया गया। इसकी शुरुआत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहप्रभारी डॉ. अनिल गोयल ने की।
- गोयल हॉस्पिटल में नॉन कॉन्टैक्ट थरमामीटर से तापमान की जांच शुरू
डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार से गोयल हॉस्पिटल में आने वाले सभी लोगों का नॉन कॉन्टैक्ट थरमामीटर से तापमान चेक करना शुरू कर दिया गया है। जिन लोगों का तापमान 98.4 डिग्री या उससे कम है, उन्हें ही हॉस्पिटल में प्रवेश दिया जा रहा है।
- हैंड सेनेटाइज अवेयरनेस प्रोग्राम के साथ कोरोना संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की
अगर तापमान 100 डिग्री या इससे अधिक है तो उन्हें तत्काल डॉक्टर से चेकअप कराने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही लोगों के लिए हैंड सेनेटाइज अवेयरनेस प्रोग्राम भी शुरू किया है जिसके तहत उन्हें हाथ धोने का तरीका और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना सिखाया जा रहा है। साथ ही कोरोना संबधी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-22091851 और 011-22099852 भी जारी किए गए। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के किसी भी क्षेत्र के लोग गोयल हॉस्पिटल पहुंच कर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।