नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। नॉर्थ दिल्ली की सदर विधानसभा के शास्त्री नगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद भी यहां कोरोना बचाव के नियमों की धज्जियां दिल्ली सरकार के इशारे पर उडाई जा रही है. भाजपा नेता मनोज कुमार जिंदल ने बताया कि शास्त्री नगर के ए. ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन में रखा गया था. यहां नाले के साथ बनी झुग्गियों में कई कोरोना संक्रमित लोग पाए गए थे. जिसके बाद क्षेत्र में बेरिकेटिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया था. लेकिन बुधवार को यहां से बेरिकेटिंग खोल कर फिर लोगों का हुजूम लग गया है.
जिंदल ने कहा कि इस कंटेनमेंट जोन में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़भाड़ होना दर्शाता है कि आने वाले दिनों में शास्त्री नगर वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बारूद के ढेर पर होगा. जिंदल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि जब सारी व्यवस्था केंद्र सरकार ने संभाल ली है तो वोट लेकर सत्ता में आई केजरीवाल सरकार कम से कम कंटेनमेंट जोन में तो सख्ती से नियमों का पालन कराए. जिससे कि यहां के नागरिकों का जीवन कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
शास्त्री नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद से ही बेरिकेटिंग कर रास्ता बंद किया गया. इसके साथ ही सिविल डिफेंसकर्मियों की तैनाती की गई. ताकि आवाजाही पर रोक लगे और सावधानी रखी जा सके. लेकिन सिविल डिफेंसकर्मी भी अब किसी को आने जाने से नहीं रोक रहें हैं बल्कि नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती देख रहें हैं.