
Corona Update, सत्यकेतन समाचार : अमरीका में कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा चीन से अधिक हो गया है। इस बीच मंगलवार को अमरीकी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के अभियान को और 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।
अमरीका में अब तक कोरोना के कारण 3,606 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चीन में इस कारण 3,309 लोगों की मौत हुई है।
यहां सबसे अधिक 932 मौतें केवल न्यू यॉर्क में हुई हैं जबकि न्यू जर्सी में 247 और वॉशिंगटन में 150 लोगों की मौत हुई है।
जॉन हॉप्किन्स युनिवर्सिटी के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार अमरीका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहले ही चीन से दोगुना अधिक है। अमरीका में 187,919 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं जबकि चीन में 82,278 लोग कोरोना संक्रमित हैं।
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमरीकियों के लिए आने वाले दो सप्ताह बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे।
उन्होंने कहा, “देश के सामने अभूतपूर्व चुनौती है और आप ये देख सकते हैं। हम एक घातक वायरस के साथ युद्ध कर रहे हैं। हमें एक साथ अपनी पूरी ताकत के साथ ये युद्ध लड़ना होगा।”
जा सकती है एक से दो लाख लोगों की जान
अमरीकी सरकार में संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर एंथोनी फाउची ने कहा है कि वो लोगों से बाहर जाने की सूरत में मास्क पहनने को लेकर अपील कर सकते हैं. इससे पहले अमरीकी सरकार ने इस बारे में अपने नागरिकों से अब तक मास्क पहन कर बाहर जाने के लिए नहीं कहा था.
जानकारों ने कहा है कि अगले 30 दिन तक अगल सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया गया तो संक्रमितों की संख्या में कमी आ सकती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद व्हाइट हाउस में कोराना वायरस मामलों की संयोजक डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स ने चेताया है कि ताज़ा आकलन के अनुसार अमरीका में कोरोना के कारण एक से दो लाख अमरीकियों की जान जा सकती है.
डॉक्टर ब्रिक्स ने कहा, “अभी भी कुछ नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण के ख़तरे को लेकर कोताही बरत रहें हैं और हमारा अनुमान है कि मौतों का आंकड़ा इस रेंज के भीतर हो सकता है.”
Our goal over the next 30 days is to mitigate the spread of Coronavirus community by community. pic.twitter.com/rkQTfm2jh6
— The White House 45 Archived (@WhiteHouse45) March 31, 2020
ट्रंप ने कहा है कि ये अनुमान एक प्रोजेक्शन मॉडल के आधार पर लगाया गया है जो कि कम है.
एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये महामारी एक महीने के अंत तक खॉत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वो लोगों को डराना नहीं चाहते लेकिन इस वायरस के कारण अमरीका बेहद मुश्किल दौर से गुज़र रहा है.
Dr. Fauci: "The reason why we feel so strongly about the necessity of the additional 30 days is that now is the time, whenever you're having an effect, not to take your foot off the accelerator." pic.twitter.com/WiJHG9f79L
— The White House 45 Archived (@WhiteHouse45) March 31, 2020
डॉक्टर एंथोनी फाउची ने कहा है कि कोरोना वायरस टास्क फोर्स आने वाले तीस दिनों के भीतर इस महामारी को काबू में करने की पूरी कोशिश कर रहा है.
हालांकि उनका कहना था कि “आंकड़े बढ़ सकते हैं और हमें इसके लिए भी तैयार रहना होगा. हमें ये मानना होगा कि हम मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं.”
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-in-other-countries-there-are-so-many-tests-in-a-week-why-delay-in-india/