कोरोना: किन लोगों को करवाना चाहिए कोरोना वायरस का टेस्ट?

कोरोना: किन लोगों को करवाना चाहिए कोरोना वायरस का टेस्ट?

कोरोना: कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल है। हल्की-सी खांसी होने पर लोग परेशान हो जा रहे हैं। इसके अलावा वे लोग भी काफी परेशानी हो रहे हैं जिनके गले में दर्द की शिकायत हो रही है या फिर हल्का बुखार है। तमाम लोगों की जेहन में कोरोना के लेकर इस तरह के कई सवाल हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको किस स्थिति में कोरोना का टेस्ट करवाना चाहिए और कब नहीं?

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि किन लोगों को  वायरस का टेस्ट करवाना चाहिए और किन्हें नहीं। लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि  वायरस के लक्षण क्या-क्या है?

CORONA TEST when
                                         CORONA TEST when – फोटो : pti

कोरोना वायरस के लक्षण

  1. अचानक से तेज बुखार
  2. सूखी खांसी
  3. मांसपेशियों में दर्द

सिरदर्द

  1. खून वाली खांसी
  2. सांस लेने में तकलीफ
  3. दस्त

संक्रमण के लक्षण दिखने का समय- 1-14 दिन

नोट- कोरोना से संक्रमित होने पर पहले बुखार आता है, फिर सूखी खांसी होती है। एक हफ्ते के अंदर या हाद में सांस लेने में परेशानी और फिर अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है।

         किसको करवाना चाहिए कोरोना का टेस्ट?

  1. यदि आपमें ऊपर दिए लक्षण हैं तो आपको टेस्ट करवाना चाहिए।
  2. उन सभी व्यक्तियों का टेस्ट होना चाहिए जिन्होंने पिछले 14 दिनों में कोई अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की हो
  3. किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आयें हों
  4. इन्फ्लुएंजा या निमोनिया जैसी बीमारियों के सभी मरीज
  5. वे स्वास्थ्यकर्मी हैं जो corona के मरीजों का इलाज कर रहे हैं

Corona से संक्रमित शख्स के साथ एक ही घर में रहने वाले

कहां से कराएं टेस्ट

Corona के टेस्ट के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1075 भी फोन कर सकते हैं या फिर अपने राज्य के उस अस्पताल में जा सकते हैं जहां  वायरस का टेस्ट हो रहा है। सरकारी कोरोना टेस्टिंग लैब की लिस्ट यहां क्लिक करके देखें। इसके अलावा आप लाल पैथ लैब से भी कोरोना की टेस्टिंग करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *