Corona virus: पिज्जा बॉय के चलते 72 घर सील, कंपनी पर होगी कार्रवाई?

Corona virus: पिज्जा बॉय के चलते 72 घर सील, कंपनी पर होगी कार्रवाई?

72 house sealed due to pizza boy, will the company be processed
प्रतिकात्मक फोटो

Corona virus: दिल्ली के मालवीय नगर में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद सरकार ने उन सभी परिवारों को क्वारनटीन कर दिया है, जिनमें वो पिज्जा बांटने गया था. उसके साथ काम करने वाले 17 डिलिवरी बॉय को भी क्वारनटीन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि हम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

दरअसल, डिलीवरी बॉय में 20 दिन से कोरोना के लक्षण थे और वो कुछ अस्पतालों में गया था. 20 दिन में उसने 72 घरों में पिज्जा सप्लाई किया था. सभी 72 घरों के लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि कंपनी ने लक्षण के बावजूद डिलीवरी बॉय से काम कराया. यह लापरवाही का मसला है.

72 house sealed due to pizza boy, will the company be processed
प्रतिकात्मक फोटो

वहीं, साउथ दिल्ली के डीएम व्रजमोहन मिश्रा ने कहा कि हमने डिलीवरी बॉय को इलाज के लिए भेजा और जिन 72 घरों में उसने डिलिवरी की थी, उनको होम क्वारनटीन कर दिया गया है. वो दुकान बंद करा दी है. बाकी उस आउटलेट के सभी डिलिवरी बॉयज और स्टाफ की क्लिनिकल जांच कराई जा रही है. सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं.

72 house sealed due to pizza boy, will the company be processed
प्रतिकात्मक फोटो

डीएम व्रजमोहन मिश्रा ने कहा कि संक्रमित लड़के ने बताया कि वो मास्क लगाकर ही डिलीवरी देने गया और सभी सोसायटियों या कॉलोनीज के गेट पर सेनिटाइजर से हाथ साफ किया था. फिलहाल 72 घरों में किसी को भी सर्दी, जुकाम या फ्लू के लक्षण नहीं हैं. एहतियातन सबको क्वारनटीन रहने के लिए कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *