
Corona virus: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अस्पताल के बाहर 70 कोरोना वायरस (कोरोना विरस ) संक्रमित मरीज कई घटों तक घूमते रहे. इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने इन मरीजों की सुध तक नहीं ली. इन मरीजों को आगरा से 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अस्पताल भेजा गया था. अस्पताल पहुंचने के बाद गेट खुला न होने की वजह से 70 मरीज करीब तीन घंटे तक अस्पताल के बाहर सड़क पर ही घूमते रहे.
स्थानीय निवासियों ने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्र पाल सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजकुमार को इस बारे में बताया. पुलिस के अनुसार चंद्र पाल सिंह ने मरीजों को पानी और बिस्कुट मुहैया कराया. ये सभी मरीज बस और एंबुलेंस से सुबह चार बजे अस्पताल पहुंचे थे.

सुबह सात बजे तक अस्पताल के बाहर घूमते रहे मरीज
पुलिस ने बताया कि अस्पताल का मुख्य द्वार बंद होने की वजह से सभी मरीज सुबह सात बजे तक मुख्य द्वार के सामने और आस-पास सड़कों पर घूमते रहे. डॉ. राजकुमार ने कहा कि आगरा प्रशासन की ओर से संवादहीनता के कारण ऐसा हुआ है. कुलपति ने इसके बाद अस्पताल का मुख्य द्वार खुलवाया और मरीजों को अस्पताल के अंदर बने कोरोना वायरस विंग मे भर्ती किया गया.