Corona virus update: भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 6566 नए मरीज, 194 लोगों की मौत

Corona virus update: भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 6566 नए मरीज, 194 लोगों की मौत

6566 new corona patients found in 24 hours in India
Image source google (प्रतीकात्मक फोटो)

Corona virus update: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,566 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,58,333 पहुंच गई है. वहीं, 197 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 4,531 हो गई है. स्वास्थ्य मंंत्रालय की ओर से सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 3266 लोग रिकवर हुए हैं और इसके साथ कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या 67692 हो गई है.

6566 new corona patients found in 24 hours in India
Image source google (प्रतीकात्मक फोटो)

चिंता की बात यह है कि 24 घंटों में दूसरी बार भारत में सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 86 हजार 110 एक्टिव केस हैं यानी जिनका अभी इलाज चल रहा है. राहत की बात यह है कि कोविड-19 से 67,692 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 42.75 प्रतिशत है.

6566 new corona patients found in 24 hours in India
Image source google (प्रतीकात्मक फोटो)

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. राज्य में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 54 हजार 758 पहुंच गई है. वहीं, 24 घंटे में 97 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1792 हो गई है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां एक दिन में 646 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार 728 हो गया है. तीसरे नंबर पर गुजरात है, जहां पर कोरोना के अबतक कुल मामले 14,821 दर्ज किये गए हैं.

6566 new corona patients found in 24 hours in India
Image source google (प्रतीकात्मक फोटो)

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56.9 लाख पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा 3.56 लाख है. इससे अबतक 23.5 लाख लोग ठीक भी हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *