3 July Current Affairs सत्यकेतन समाचार: सरकारी नौकरी हेतु कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

अगर आप भी बटोरना चाहते है ज्ञान ? यदि आप भी सरकारी नौकरी करने की योजना बना रहे? अगर आप भी करना चाहते सरकारी नौकरी,तो रोजाना सत्यकेतन समाचार पर ले नवीनतमप्रश्न उत्तर की जानकरी.
3 July Current Affairs
1. भारत सरकार के किस डिजिटल प्लेटफॉर्म ने प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप समिट, CogX 2020 में दो पुरस्कार जीते?
उत्तर – MyGov
- MyGov कोरोना हेल्पडेस्क-JioHaptik Technologies Limited के तकनीकी भागीदारों को उनके AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के लिए वर्चुअल Global Leadership Summit and Festival of AI & Emerging Technology, CogX 2020 में सम्मानित किया गया। जीते गए पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों में हैं: COVID-19-सोसायटी के लिए सर्वश्रेष्ठ नवाचार, पीपल्स चॉइस कोविड-19 ओवरऑल विनर।
2. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने किस देश के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) माल पर टैरिफ पैनल स्थापित किया है?
उत्तर – भारत
- विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने मोबाइल फोन, कैमरा, हेडफ़ोन जैसे सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) सामानों पर भारत के टैरिफ पर एक विवाद पैनल का गठन किया है। डब्ल्यूटीओ ने पैनल की स्थापना के लिए यूरोपीय संघ के दूसरे अनुरोध पर सहमति व्यक्त की है। डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान निकाय (DSB) द्वारा ICT उत्पादों पर भारत के टैरिफ के खिलाफ विवाद पैनल के अनुरोधों की जांच की गई।
3. किस पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रस्तावित सहकारी विकास मंच (सीडीएफ) का नेतृत्व किया जाएगा?
उत्तर – सुरेश प्रभु
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य सुरेश प्रभु को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट फोरम (सीडीएफ) का नेतृत्व करेंगे। सीडीएफ फोरम, जिसे 24 जुलाई को औपचारिक रूप से लॉन्च किए जाने की संभावना है, इसका उद्देश्य देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। सुरेश प्रभु जी20 के लिए भारत के शेरपा भी हैं। इस मंच का उद्देश्य आधुनिक राष्ट्रीय / राज्य सहकारी नीति तैयार करना भी है।
4. किस वैश्विक संगठन ने ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग (GEM) रिपोर्ट जारी की?
उत्तर – यूनेस्को
- संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने वैश्विक शिक्षा निगरानी (जीईएम) रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 40% गरीब देश COVID-19 संकट के दौरान जोखिम में शिक्षार्थियों का समर्थन करने में विफल रहे। यह भी पता चला कि 10% से कम देशों में ऐसे कानून हैं जो शिक्षा में समावेश सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। यूनेस्को ने सभी देशों से उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया जो पीछे रह गए हैं।
5. किस केंद्रीय मंत्रालय ने 2.5 लाख रुपये की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है?
उत्तर – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए एक कैशलेस योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना को लागू करने के लिए मंत्रालय अपने तत्वावधान में एक मोटर वाहन दुर्घटना निधि की स्थापना करेगा। इसमें प्रति केस 2.5 लाख रुपये का बीमा कवरेज कैप होगा और यह भारतीय या विदेशी राष्ट्रीयता के सभी सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को पात्र होने के लिए सक्षम बनाता है।
3 July: जानियें 3 जुलाई से जुड़े ऐतिहासिक इतिहास को
6. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में सड़कों के विकास हेतु किस राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड ने वन भूमि के हस्तांतरण वाले प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है?
उत्तर –उत्तराखंड
- गंगोत्री नेशनल पार्क एक संरक्षित क्षेत्र है और सड़कों के निर्माण के लिये हस्तांतरित की जाने वाली वन भूमि चीन के साथ सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये ये मार्ग बहुत महत्त्वपूर्ण साबित होंगे क्योंकि ये चीन सीमा के पास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कर्मियों की आवाज़ाही को आसान बना देंगे.
7.रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने रूस से कितने नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
उत्तर –33
- केंद्र सरकार ने 33 लड़ाकू जेट विमान समेत कई तरह के रक्षा उपकरण खरीदने की योजना बनाई है. इस रक्षा खरीद पर कुल मिलाकर 38,900 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है. रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में 21 मिग-29 और 12 सुखोई (एसयू-30 एमकेआई) लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ता1व को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 59 मिग-29 लड़ाकू विमानों के अपग्रेडेशन की भी मंजूरी दी गई है. दोनों देशों के बीच होने वाली इस बड़ी और महत्वपूर्ण डील का फैसला रक्षा अधिग्रहण परिषद ने लिया है.
8. फिल्म जगत की किस मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया?
उत्तर –सरोज खान
- फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया. वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं. वे 71 साल की थीं. उन्होंने साल 2019 में ‘कलंक’ और ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ में एक-एक गाने को कोरियॉग्राफ किया था. गौरतलब है कि सरोज खान पिछले 40 साल में दो हजार से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया था. उनका असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था.
9.आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) कब तक लॉन्च की जा सकती है?
उत्तर –15 अगस्त
- 15 अगस्त तक देश की पहली स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन लॉन्च करने का लक्ष्य रखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भारत बायोटेक के सहयोग से विकसित होने वाली वैक्सीन कोवाक्सिन के ट्रायल में तेजी लाने के लिए कहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत बायोटेक को एक पत्र लिखकर मानव परीक्षण (Human Trial) को फास्क ट्रैक मोड पर चलाने के लिए कहा है. आईसीएमआर ने देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके के इंसानों पर ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है. इनमें से एक संस्थालन ओडिशा जबकि अन्य विशाखापत्तनम, रोहतक, नई दिल्ली, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर (तमिलनाडु), हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) और गोवा में स्थित हैं.
10.रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन कब तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं?
उत्तर – साल 2036
- व्लादिमीर पुतिन का जन्म 07 अक्टूबर 1952 को हुआ था, पुतिन 7 मई 2012 से रूस के राष्ट्रपति हैं, इससे पहले वो साल 1999 से 2000 और साल 2008 से 2012 तक रूस के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 67 वर्षीय पुतिन अगर 2036 तक रूस की सत्ता में काबिज रहते हैं तो उस समय उनकी उम्र 83 साल होगी. पुतिन साल 1999 से ही रूस की सत्ता में बने रहे हैं. स्टालिन के बाद पुतिन के नाम पर ही सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड दर्ज है.