Kawad Yatra 2020: इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक, ऐसे ला सकते है जल

कावड़ मेला 2020: Image Source- Google

कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में सावन के समय में लगने वाले कांवड़ मेले को स्थगित कर दिया गया है. उत्तराखंड और उतर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को रोकने की निति बना ली है. यदि फिर भी कोई श्रद्धालु नियमों को तोड़ कर हरिद्वार में कांवड़ लेने गया तो उसको 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. इतना ही नहीं क्वारंटीन के दौरान उस श्रद्धालु पर रहने का और खाने का जो भी खर्च होगा वो श्रद्धालु को ही देना होगा. उतर प्रदेश, उत्तराखंड व हरयाणा सरकार ने श्रद्धालुओं को रोकने के लिए शक्ति बरतने का फैशला किया है. तीनों राज्यों की पुलिस अधिकारियों की बैठक में निति बनाई गईं कि श्रद्धालुओं को अपने अपने क्षेत्र में सख्ती के साथ रोका जाएगा. इसके अलावा तीनों राज्यों की पुलिस अपने-अपने बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग करेगी.

सादे कपड़ों में जल लाने पर नहीं है रोक

हालाँकि कांवड़ यात्रा को पूरी तरह स्थगित कर दिया गया है. परन्तु यदि कोई स्थानीय निवासी या कोई बाहरी व्यक्ति सादे कपड़ों में जल लेने जाता है तो उस पर कोई रोक नहीं है परन्तु सामूहिक तौर पर एकत्रित होने पर पाबन्दी है. ADM बीके मिश्रा के अनुसार श्रद्धालुओं की पहचान उसके गेरू रंग के कपड़े या समूह के रूप में होती है. इसी कारण यदि कोई व्यक्ति सादे कपड़ों में जल लेने जाता है तो उस पर कोई पाबन्दी नहीं है.

श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाए जाने वाले भंडारे पर भी रोक

बहुत सी संस्था श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्रद्धालु शिविर या भंडारे का आयोजन करती है. परन्तु इस बार ऐसे किसी भी शिविर या भंडारे का आयोजन करने पर भी रोक लगा दी गयी है. इसी के साथ कावड़ बेचने पर भी प्रतिबंध लगाईं गईं है. यदि फिर भी किसी ने कांवड़ बेचने की कोशिश की या कांवड़ बाजार लगाया तो उस पर क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/water-sewer-filled-in-keshav-nagar-area-under-burari-assembly/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/arvind-kejriwal-pays-tribute-to-lnjp-doctor-aseem-gupta-1-crore-check-handed-over-to-family/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *