#CBSEboardexam2021: पीएम नरेंद्र मोदी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पर एक प्रमुख बैठक की अध्यक्षता करेंगे

#CBSEboardexam2021: पीएम नरेंद्र मोदी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पर एक प्रमुख बैठक की अध्यक्षता करेंगे

CBSE Board 12th Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा को लेकर आज, 1 जून, 2021, को बड़े फैसले की उम्मीद है. आज शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, पीएम की प्रमुखता में होने वाली बैठक में केंद्र मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर स्मृति ईरानी और सम्बंधित सचिव शामिल होंगे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी इसको लेकर याचिका दर्ज की गई है. 03 जून को कोर्ट में बोर्ड अपना पक्ष रख सकता है.

१२वी की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की अपील: अरविन्द केजरीवाल

कांग्रेस नेता, प्रियंका गाँधी के बाद, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए ट्वीट किया हैं, परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाए. उन्होंने ट्वीट करके लिखा- “12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरेंट्स काफ़ी चिंतित हैं. वे चाहते हैं कि बिना वैक्‍सीनेशन के 12वी की परीक्षा नहीं होनी चाहिए. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए और पिछले performance के आधार पर स्‍टूडेंट का निर्धारण किया जाए.”

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ एम्स में भर्ती

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती किया गया है. शिक्षा मंत्री, 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे. किंतु तबीयत खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है.

ताज़ा खबरों के लिए सत्यकेतन समाचार को फॉलो करें

आप हमें satyaketansamachar.com पर लिख सकते हैं