मुखर्जी नगर थाना इलाके में युवक ने बहन के प्रेमी को मारी गोली

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। मुखर्जी नगर थाना इलाके में एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी को गोली मार दी। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घायल की पहचान मलिकपुर गांव में रहने वाले उमेश के रूप में हुई है। उमेश के पड़ोस में ही युवती रहती है। बताया जाता है कि दोनों का प्रेम संबंध एक साल से चल रहा था, लेकिन युवती का भाई इसका विरोध करता था। पुलिस के अनुसार रविवार को युवक को सूचना मिली कि उसकी बहन उमेश के साथ घूम रही थी।

इसी के बाद वह मलिकपुर गांव में ही उमेश की तलाश में घूम रहा था। सोमवार को आरोपित ने मलिकपुर बाजार में उमेश को देखा तो उस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

One thought on “मुखर्जी नगर थाना इलाके में युवक ने बहन के प्रेमी को मारी गोली

Comments are closed.